हीरो का XPulse 200 4V Pro Dakar Edition हुआ लांच, जानें इसकी कीमत और खासियत

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पॉपुलर बाइक Xpulse 200 4V Pro का डकार स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है. इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है. यह बाइक Xpulse 200 4V के साथ बिकेगी, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.51 लाख रुपये है.

हीरो का XPulse 200 4V Pro Dakar Edition Image Credit: social media

हीरो मोटोकॉर्प ने बुधवार को Xpulse 200 4V Pro का डकार स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है. इस एडवेंचर मोटरसाइकिल के स्पेशल एडिशन की कीमत 1.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. कंपनी ने जानकारी दी कि Xpulse 200 डकार एडिशन की बुकिंग 18 दिसंबर, 2024 से शुरू हो चुकी है. यह नया वर्जन मौजूदा एडवेंचर मोटरसाइकिल वेरिएंट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा. यह बाइक Xpulse 200 4V के साथ बिकेगी, जिनकी एक्स शोरूम कीमत क्रमशः 1.51 लाख रुपये है.

क्या है खास?

Xpulse 200 बाइक का डकार एडिशन प्रो वेरिएंट से लिया गया है. इसमें स्टैंडर्ड बाइक की तुलना में कुछ विज़ुअल अपग्रेड किए गए हैं. साथ ही इसके साइड पर विशेष हीरो ग्राफिक्स भी शामिल किए गए हैं. टैंक पर सऊदी अरब में रेस लोकेशन के कंपास कोऑर्डिनेट्स भी दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें स्पोक व्हील्स हैं, जिनमें ट्यूबलेस टायर नहीं हैं. यह सेटअप एक एडजस्टेबल फ्रंट सस्पेंशन के साथ आता है. बाइक के दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक्स मौजूद हैं. राइडर की सुविधा के लिए ब्रांड ABS और तीन राइड मोड्स दे रहा है. साथ ही इसमें USB चार्जर, रैली-स्टाइल विंडशील्ड और क्लोज्ड-लूप नकल गार्ड भी शामिल हैं.

इंजन की खासियत

Xpulse Dakar Edition का इंजन 199.6cc सिंगल-सिलेंडर यूनिट है, जो 18.9 hp और 17.35 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसे पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. हीरो ने हाल ही में EICMA 2024 में Xpulse 210 का अनावरण किया है. यह बाइक संभवतः अगले साल भारत में अपनी शुरुआत करेगी साथ ही यह Xpulse 200 की जगह लेगी.

XPulse 210 साल 2025 में आएगी

इसके अलावा साल 2025 में कंपनी इसका नया वर्जन XPulse 210 भी लाएगा, जिसे EICMA 2024 में दिखाया किया गया था. नई हीरो XPulse 210 Karizma XMR से बिल्कुल नया होगा. कंपनी XPulse 200 4V और XPulse 210 को अलग-अलग कीमतों पर एक साथ बेच सकता है.

इसे भी पढ़ें- 5 साल में 5 लाख, SIP बनाम FD, कौन देगा बेहतर रिटर्न?