Hero MotoCorp जल्द लाएगी इलेक्ट्रिक बाइक, अमेरिकी कंपनी के साथ कर रही काम

हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने जा रही है. हीरो, अमेरिकी कंपनी के साथ मिलकर इस पर काम कर रही है. कंपनी 2026 तक अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बाजार में उतार देगी. हीरो मोटोकॉर्प ने विडा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च के साथ ही इलेक्ट्रिक दोपहिया सेगमेंट में कदम रखा है.

हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने जा रही है Image Credit: money9live.com

भारत सहित पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) की मांग तेजी से बढ़ रही है. कई कंपनियां अपने नए-नए इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च कर रही हैं. भारत में भी अनेक कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें ग्राहकों के बीच ला रही हैं. इसी कड़ी में, हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने जा रही है. हीरो, अमेरिकी कंपनी के साथ मिलकर इस पर काम कर रही है. यह एक मीडियम साइज की परफॉर्मेंस सेगमेंट की इलेक्ट्रिक बाइक होगी.

भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बात करें तो ई-स्कूटर का दबदबा है. इसमें ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस मोटर, बजाज ऑटो और हीरो मोटोकॉर्प जैसी कंपनियां शामिल हैं. हालांकि, इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के विकल्पों की कमी को देखते हुए हीरो ने अमेरिकी कंपनी के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक बाइक विकसित करने का निर्णय लिया है.

यह भी पढ़ें: एडवेंचर बाइक के शौकीनों के लिए खुशखबरी, दस्‍तक देने वाली हैं ये 5 दमदार मोटरसइकिल

किस कंपनी के साथ काम कर रही है हीरो मोटोकॉर्प

हीरो मोटोकॉर्प 2026 तक अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बाजार में उतार देगी. इसके लिए वह अमेरिकी कंपनी जीरो मोटरसाइकिल्स के साथ साझेदारी की है. कैलिफोर्निया स्थित जीरो मोटरसाइकिल्स इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और पावरट्रेन में विशेषज्ञता रखती है. 2023 में इन दोनों कंपनियों ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाने के लिए अपने सहयोग की घोषणा की थी.

विडा के जरिए इलेक्ट्रिक बाजार में पहला कदम

हीरो मोटोकॉर्प ने विडा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च के साथ ही इलेक्ट्रिक दोपहिया सेगमेंट में कदम रखा है. कंपनी विडा को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है. अभी तक यह 116 जगहों और 180 डीलरों के माध्यम से ग्राहकों तक पहुंच चुका है. कंपनी के पोर्टफोलियो में फिलहाल विडा V1 प्लस और V1 प्रो जैसे मॉडल शामिल हैं. इसके अलावा, हीरो मोटोकॉर्प ने एथर एनर्जी में भी निवेश किया है. एथर एनर्जी के साथ मिलकर लगभग 2500 चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना है.