Hero Xoom 125 vs Suzuki Avenis: 125cc स्कूटर में कौन है पावरफुल, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक किसका है दमदार
पिछले कुछ सालों में भारत में 125cc स्कूटर सेगमेंट में एक के बाद एक कई स्कूटर लॉन्च हुए हैं. जूम 125 को भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो 2025 में पेश किया गया था, वहीं सुजुकी एवेनिस 125 अपग्रेड के साथ आई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कौन बेहतर है.

Hero Xoom 125 vs Suzuki Avenis: हाल के दिनों में 125cc स्कूटर सेगमेंट में काफी हलचल देखने को मिली है. इस कैटेगरी में कई नए मॉडल लॉन्च किए गए हैं, जबकि कुछ पुराने मॉडल को अपग्रेड भी किया गया है. हाल ही में Suzuki Avenis 125 को रिफ्रेश किया गया है, जिसमें डिजाइन में बदलाव के साथ-साथ OBD-2B कंप्लायंट इंजन पेश किया गया है. वहीं, Hero Xoom 125 ने इस सेगमेंट में नई एंट्री की है. Xoom 125 को Bharat Mobility Global Auto Expo 2025 में पेश किया गया था. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कौन बेहतर है.
Hero Xoom 125 vs Suzuki Avenis: इंजन
Hero Xoom 125 में 125cc का इंजन दिया गया है, जो 7,250 RPM पर 9.7 BHP की पावर और 6,000 RPM पर 10.4 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है. यह स्कूटर 7.6 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने की क्षमता रखता है.
वहीं, Suzuki Avenis 125 में 124.3cc का ऑल-एल्युमिनियम 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है. यह इंजन 6,750 RPM पर 8.5 BHP की पावर और 5,500 RPM पर 10 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा, इसमें Suzuki Eco Performance (SEP) टेक्नोलॉजी और एडवांस्ड फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो स्कूटर के माइलेज और परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है.
यह भी पढ़ें: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 10 नियम, UPI से लेकर इनकम टैक्स तक शामिल; जानिए आपके पॉकेट पर क्या पड़ेगा असर
Hero Xoom 125 vs Suzuki Avenis: फीचर्स
Hero Xoom 125 में कई फीचर्स दिए गए हैं, जैसे कि फोन चार्जिंग पोर्ट के साथ फ्रंट ग्लव बॉक्स और एक सेल्फ-स्टार्ट बटन. इसकी सीट के पीछे फ्यूल फिलर कैप को रिमोट से खोलने की सुविधा दी गई है. साथ ही, इसमें बॉडी-माउंटेड फाल्कन-स्टाइल LED प्रोजेक्टर हेडलाइट और सेगमेंट-फर्स्ट LED सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं.
Suzuki Avenis 125 का एथलेटिक डिजाइन इसे अलग बनाता है. इसमें फ्रंट एप्रन, शार्प लाइन्स और LED हेडलाइट दी गई है. इसके अलावा, इसमें ब्लूटूथ से कनेक्ट होने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल, SMS और व्हाट्सएप मैसेज दिखाने की सुविधा देता है.
Hero Xoom 125 vs Suzuki Avenis: कीमत
Hero Xoom 125 की कीमत 86,900 से 92,900 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है, जो अलग-अलग वेरिएंट के अनुसार बदलती है. वहीं, नई Suzuki Avenis 125 की कीमत 93,200 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.
Latest Stories

ट्रैफिक नियम तोड़ना पड़ेगा भारी! 3 महीने तक ई-चालान न भरने पर लाइसेंस होगा सस्पेंड, बीमा भी होगा महंगा

1 अप्रैल से दिल्ली में पुरानी गाड़ियों पर लगने वाला था ये बैन, टला फैसला, जानें वजह

Nissan की 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी Renault, जॉइंट वेंचर का मिलेगा पूरा कंट्रोल, EV प्लान हुआ कैंसल
