होंडा ने क्यों वापस बुलाई CB350 और H’ness CB350 बाइक, जानिए वजहें

कंपनी ने कहा कि कैमशाफ्ट कंपोनेंट की समस्या के कारण HMSI CB350, H'ness CB350 और CB350RS की कुछ यूनिट्स को भी वापस बुला रही है, लेकिन कंपनी ने इस समस्या से प्रभावित मोटरसाइकिलों की संख्या का खुलासा नहीं किया है.

होंडा ने बुलाई CB350 और H'ness CB350 बाइक Image Credit: hondabigwing.in/cb350

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने व्हील स्पीड सेंसर और कैमशाफ्ट से जुड़ी समस्या को लेकर अक्टूबर 2020 से अप्रैल 2024 के बीच बनी अपनी CB350 और H’ness CB350 मोटरसाइकिलों को वापस बुलाया है. कंपनी ने सोमवार को कहा कि वह व्हील स्पीड सेंसर से जुड़ी समस्याओं के चलते अक्टूबर 2020 और अप्रैल 2024 के बीच बनी CB300F, CB300R, CB350, H’ness CB350 और CB350RS मोटरसाइकिलों को भी वापस बुला रही है.

क्या हुई है परेशानी

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने एक बयान में कहा कि मैन्युफैक्चरिंग के दौरान इंप्रोपर मोल्डिंग प्रक्रिया के कारण पानी व्हील स्पीड सेंसर में रिस सकता है, जिससे स्पीड सेंसर में खराबी आ सकती है. इसकी वजह से स्पीडोमीटर, ट्रैक्शन कंट्रोल या ABS में त्रुटि हो सकती है. इस खराबी के कारण ब्रेकिंग बेअसर हो सकती है और दुर्घटना हो सकती है, खासकर जब मोटरसाइकिल तेज गति से चल रही हो.

कंपनी ने कहा कि कैमशाफ्ट कंपोनेंट की समस्या के कारण HMSI CB350, H’ness CB350 और CB350RS की कुछ यूनिट्स को भी वापस बुला रही है, लेकिन कंपनी ने इस समस्या से प्रभावित मोटरसाइकिलों की संख्या का खुलासा नहीं किया है. HMSI ने अपने बयान में कहा कि यह पता चला है कि कैमशाफ्ट के लिए इंप्रोपर मैन्युफैक्चरिंग प्रक्रिया का पालन किए जाने से वाहन के व्हीकल ऑटो मिनिमल फंक्शन पर असर पड़ सकता है. HMSI ने यह भी कहा कि इस संभावित समस्या ने जून 2024 से जुलाई 2024 के बीच बनी कुछ मोटरसाइकिलों को प्रभावित किया है.

नहीं देने होंगे पैसे

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने कहा कि एहतियाती उपाय के तौर पर, जो मोटरसाइकिल प्रभावित हुई हैं, उनके प्रभावित पार्ट को भारत में कंपनी के बिगविंग डीलरशिप पर बदला जाएगा. साथ ही, कंपनी ने कहा कि इन खामियों की जांच और उनका रिप्लेसमेंट ग्राहक को बिना किसी लागत के किया जाएगा, चाहे मोटरसाइकिलों की वारंटी कुछ भी हो.