Honda ने लॉन्च किया एक्टिवा ई और QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर: जानें रेंज, प्राइस और बुकिंग डिटेल्स

Honda ने भारत के इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में पहली बार कदम रखा है. होंडा ने दो नए मॉडल - Activa e और QC 1 को लॉन्च किया है. इन दोनों स्कूटर्स की बैटरी की टेक्नोलॉजी एक दूसरे से बिलकुल अलग है. यहां जानें क्या है कीमत, बुकिंग डिटेल और रेंज...

Hona ने लॉन्च किए दो नए ई स्कूटर के मॉडल Image Credit: honda2wheelersindia

Honda की टू व्हीलर गाड़ियों को पसंद करने वालों के लिए अच्छी खबर है. होंडा ने भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में धमाकेदार एंट्री ली है. कंपनी ने एक नहीं बल्कि दो नए मॉडल को लॉन्च किया है. एक है, Activa E और दूसरी है QC 1. दोनों के नाम तो कमाल है लेकिन फीचर्स, कीमत और बैटरी परफॉर्मेंस पर क्या जानकारी है, चलिए आपको सब बताते हैं.

Honda ने भारत के इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में दो नए मॉडल – Activa e और QC 1 के साथ कदम रखा है. इन दोनों स्कूटर्स की बैटरी की टेक्नोलॉजी एक दूसरे से बिलकुल अलग है. Activa e स्वैपेबल बैटरी के साथ आएगी यानी बैटरी को आप बदल सकेंगे जबकि QC 1 फिक्स्ड बैटरी होगी यानी बैटरी बदलने का विकल्प नहीं होगा.

क्या है कीमत है और बुकिंग की तारीख?

होंडा के इन मॉडल्स की बुकिंग 1 जनवरी 2025 से शुरू होगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. बुकिंग के साथ ही कीमतों का भी खुलासा होगा.

Activa e का धीरे धीरे प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई में लॉन्च होगी जबकि QC 1 एक साथ पूरे भारत में लॉन्च की जाएगी. डिलीवरी की जानकारी भी अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन जनवरी में शुरू होने की उम्मीद है.

कैसा है डिजाइन?

दोनों स्कूटर्स एक नए प्लेटफॉर्म पर बनाए गए हैं और दिखने में क्लासिक Activa का मॉडर्न वर्जन लगते हैं. LED हेडलाइट और टेललाइट, 12-इंच के पहिए और टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, Activa e में सिंगल रियर शॉक एब्जॉर्बर है जबकि QC 1 में ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर है.

कैसी है बैटरी रेंज और परफॉर्मेंस?

Activa e:

QC 1:

क्या हैं फीचर्स?

Activa e:

QC 1:

दोनों की वॉरंटी और सर्विस?