Honda Activa Electric की लॉन्चिंग कल, सिंगल चार्ज में देगी इतनी रेंज
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक को कल यानी 27 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा. इस इलेक्ट्रिक एक्टिवा को फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में पेश किया जाएगा. इस स्कूटर में स्वैपेबल बैटरी पैक होगा, जिसके कई फायदे हैं. कंपनी ने टीज किया है कि इलेक्ट्रिक एक्टिवा फुल चार्ज होने पर 100 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देगी.
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपने पहले इलेक्ट्रिक एक्टिवा के साथ भारत में कदम रखने को तैयार है. कंपनी इस एक्टिवा के जरिए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की दौड़ में पूरी तरह शामिल होने की तैयारी में है. होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक को कल यानी 27 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा. इस इलेक्ट्रिक एक्टिवा को फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में पेश किया जाएगा. फिलहाल इस सेगमेंट में बजाज चेतक, ओला एस1, विडा वी1 जैसी कई इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में देखने को मिलती हैं.
कंपनी ने जो टीजर जारी किया है, उसमें कई चीजों के बारे में जानकारी मिलती है. इस स्कूटर में स्वैपेबल बैटरी पैक होगा, जिसके कई फायदे हैं. जो लोग फ्लैट में रहते हैं, रेंट पर रहते हैं, स्टूडेंट्स हैं, या जिनके पास पार्किंग की सुविधा नहीं है, वे लोग आराम से बैटरी निकालकर अपने साथ ले जा सकते हैं और इसे चार्ज कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Honda Amaze की पहली झलक आई सामने, अगले सप्ताह होगी लॉन्च
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक रेंज
कंपनी ने टीज किया है कि इलेक्ट्रिक एक्टिवा फुल चार्ज होने पर 100 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देगी. इसके अलावा, इलेक्ट्रिक एक्टिवा में स्पोर्ट राइडिंग मोड भी होगा. एक्टिवा इलेक्ट्रिक में स्विंगआर्म-माउंटेड मोटर होने की संभावना है, जैसा बजाज चेतक और विडा वी1 जैसे अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों में देखने को मिलता है.
होंडा इलेक्ट्रिक एक्टिवा अनुमानित कीमत
माना जा रहा है कि होंडा इलेक्ट्रिक एक्टिवा का अनावरण पहले किया जाएगा और इसकी लॉन्चिंग बाद में होगी. इस होंडा इलेक्ट्रिक एक्टिवा की कीमत अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बराबर होने की संभावना है. उम्मीद है कि इलेक्ट्रिक एक्टिवा की कीमत 1 लाख रुपये से थोड़ी ज्यादा हो सकती है. अभी ओला एस1 एक्स की एक्स-शोरूम कीमत ₹83,000 से शुरू होती है, जबकि बजाज चेतक की कीमत ₹1.10 लाख, विडा वी1 की कीमत ₹1.17 लाख और टीवीएस आईक्यूब की शुरुआती कीमत ₹1.17 लाख रुपये है.