Activa Electric इस दिन होगी लॉन्च; प्राइस, रेंज और फीचर्स कर देंगे इंप्रेस
Honda Activa देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले टू व्हीलर में से एक है. अब तक देश में होंडा 3 करोड़ से ज्यादा एक्टिवा बेच चुकी है. कंपनी ने इलेक्ट्रिक वर्जन के टीजर रिलीज किए हैं. इसके साथ ही लॉन्च डेट भी कन्फर्म कर दी है. इसके साथ ही रेंज और फीचर्स के बारे में भी कुछ संकेत दिए हैं.
Honda Activa का इलेक्ट्रिक वर्जन जल्द ही लॉन्च होने वाला है. होंडा ने हाल में ही इसका टीजर रिलीज किया है. इसके साथ ही बताया है कि कंपनी 27 नवंबर को इस बहुप्रतीक्षित वाहन को लॉन्च करने जा रही है. देश में स्कूटर कैटेगरी में होंडा एक्टिवा सबसे ज्यादा बिकने वाला वाहन है. होंडा ने भारत में 6 करोड़ के करीब टू व्हीलर बेचे हैं. इनमें से 53% से ज्यादा हिस्सेदारी एक्टिवा की है.
तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज किए गए टीजर के मुताबिक होंडा की तरफ से एक्टिवा के इलेक्ट्रिक वजर्न को 27 नवंबर को लॉन्च किया जाना है. कंपनी ने सबसे पहले 12 अक्टूबर को इसका एक टीजर लॉन्च किया. वहीं, सोमवार को जारी किए गए टीजर में कई फीचर सामने आए हैं.
कितनी होगी रेंज
टीजर में जो झलकियां दिखाई गई हैं, उनके मुताबिक होंडा एक्टिवा के इलेक्ट्रिक वैरिएंट की रेंज 104 किलोमीटर तक की हो सकती है. इसमें स्टैंडर्ड और स्पोर्ट्स दो मोड दिए गए हैं. 104 किमी की रेंज स्टैंडर्ड मोड में होगी, जबकि स्पोर्ट्स मोड में इसमें अच्छा एक्सेलरेशन मिलेगा.
क्या फीचर मिलेंगे
टीजर में दिखाए गए डिजिटल इंस्ट्रृमेंट क्लस्टर के मुताबिक इसमें मैप और नेविगेशन की सुविधा मिलेगी, इसके अलावा ट्रिप इन्फो मिलेगी. इसके ब्लूटूथ के जरिये फोन से कनेक्ट किया जा सकता है. इसके अलावा टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर हैं या नहीं इसकी जानकारी नहीं दी गई है.
इनको मिलेगी चुनौती
पिछले टीजर में इलेक्ट्रिक स्कूटर के एलईडी हेडलैंप और सीटिंग की झलक दिखाई गई है, जो बड़े पैमाने पर बाजार की अपील के उद्देश्य से एक बेहतरीन पैकेज की ओर इशारा करता है. लॉन्च होने के बाद, यह मॉडल एथर रिज्टा, ओला एस1, हीरो विडा, टीवीएस आईक्यूब और बजाज चेतक जैसे इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को चुनौती देगा.
कितनी होगी कीमत
फिलहाल, होंडा की तरफ से आधिकारिक तौर पर इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि, इसके कंपटीशन में जो टू व्हीलर हैं, उन्हें देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 1 से 1.5 लाख रुपये के बीच में हो सकती है.