कहां बनती है Amaze और Dzire, इन छोटे से कस्बों से है नाता

हाल ही में मारुति ने अपनी 4th जेनरेशन डिजायर लॉन्च की है, और 4 दिसंबर को होंडा अमेज नए तेवर के साथ बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए तैयार है.

Honda Amaze Vs Maruti Dzire में कौन सस्ता, जानें किसमें मिलेंगे ज्यादा धांसू फीचर्स Image Credit: money9live.com

अगर भारत में सेडान का जिक्र होता है तो दो कंपनियों का नाम सबसे पहले हमारे जेहन में आता है. एक है होंडा अमेज और दूसरी है स्विफ्ट डिजायर. पिछले कुछ सालों में सेडान सेगमेंट में गिरावट देखी गई है, क्योंकि इस दौरान एसयूवी ने उनकी जगह लेना शुरू कर दी. लेकिन एक बार फिर से सेडान की जबरदस्त वापसी होने वाली है. हाल ही में मारुति ने अपनी 4th जेनरेशन डिजायर लॉन्च की है, और 4 दिसंबर को होंडा अमेज नए तेवर के साथ बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए तैयार है.

इन दोनों गाड़ियों की वजह से बाजार में हलचल देखने को मिलेगी, और ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या एक बार फिर लोग सेडान सेगमेंट की ओर रुख करेंगे. जब दो गाड़ियां सेडान सेगमेंट में नए अंदाज में आ रही हैं, तो यह सवाल उठता है कि आखिर अमेज और डिजायर का निर्माण कहां होता है.

यह भी पढ़ें: Honda Amaze Vs Maruti Suzuki Dzire: दोनों में कौन है स्टाइलिश और किसके फीचर में है दम

कहां बनती है अमेज

होंडा ने भारत में पहली बार 1995 में कदम रखा था. कंपनी ने अपना पहला प्लांट राजस्थान के टप्पू खेड़ा में लगाया था. टप्पू खेड़ा का प्लांट 450 एकड़ में फैला हुआ है. इसके बाद कंपनी ने दूसरा प्लांट ग्रेटर नोएडा में स्थापित किया, जो 150 एकड़ में फैला है. कंपनी हैचबैक, सेडान और एसयूवी—तीनों प्रकार की गाड़ियां बनाती है. होंडा का डीलरशिप नेटवर्क भी काफी बड़ा है, जिसमें देशभर में 240 शोरूम शामिल हैं.

कहां बनती है डिजायर

मारुति सुजुकी ने 1983 में अपना प्रोडक्शन शुरू किया था. भारत में इसका पहला मॉडल मारुति 800 था, जिसने कंपनी को सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. वर्तमान में मारुति सुजुकी के पास भारत में तीन बड़े प्लांट हैं. इनमें मानेसर, गुड़गांव, और गुजरात के हंसलपुर है. इन प्लांट्स में कंपनी वैगनआर, बलेनो, और स्विफ्ट जैसी गाड़ियां बनाती है. इसके अलावा, ब्रेजा और फ्रोंक्स जैसी 16 एसयूवी का भी निर्माण होता है. बलेनो, स्विफ्ट, और डिज़ायर जैसी कारें मुख्य रूप से गुजरात के प्लांट में बनाई जाती हैं.