Honda Amaze की 4 दिसंबर को लांचिंग, कीमत-फीचर्स में Dzire से मुकाबला

होंडा अमेज की कल लॉन्चिंग होगी. इसको लेकर कस्टमर कई दिनों से इंतजार कर रहे थे. नई अमेज में कई बदलाव देखने को मिलने वाला है.हाल ही में मारुति सुजुकी डिजायर का फोर्थ जेनरेशन लॉन्च हुआ था.नई अमेज का सीधा मुकाबला हुंडई ऑरा, टाटा टिगोर और मारुति सुजुकी डिजायर से होगा.

होंडा अपनी थर्ड जेनरेशन अमेज को 4 दिसंबर को लॉन्च करने वाली है. Image Credit: x.com/HondaCarIndia

नई थर्ड जेनरेशन होंडा अमेज 4 दिसंबर (बुधवार) को भारत में लॉन्च होने वाली है. लॉन्च से पहले इसकी अनौपचारिक बुकिंग शुरू हो चुकी है. कई डीलरशिप पर इसे 11,000 रुपये में बुक किया जा सकता है. उम्मीद है कि इस सेडान के लिए 20 से 45 दिनों का वेटिंग पीरियड होगा. लॉन्च के बाद सेडान सेगमेंट में ग्राहकों को एक और नया विकल्प मिलने वाला है. हाल ही में मारुति सुजुकी डिजायर का फोर्थ जेनरेशन लॉन्च हुआ था. नई अमेज का सीधा मुकाबला हुंडई ऑरा, टाटा टिगोर और मारुति सुजुकी डिजायर से होगा.

नई Honda Amaze में क्या होंगे बदलाव

  • फ्रंट ग्रिल: नया फ्रंट ग्रिल, जो होंडा एलिवेट SUV से मिलता-जुलता है.
  • हेडलैम्प्स: नए डिजाइन वाले हेडलैम्प्स, जिनमें एलईडी प्रोजेक्टर यूनिट और इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स होंगी.
  • अलॉय व्हील्स: नए डिजाइन में अलॉय व्हील्स.
  • एलईडी टेललाइट्स: पीछे की तरफ नए एलईडी टेललाइट्स.
  • इंफोटेनमेंट सिस्टम: बड़ा और फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम.
  • टाइप-C चार्जिंग पोर्ट: नया चार्जिंग पोर्ट.
  • सनरूफ और सेंसर: सनरूफ और बेहतर सेंसर.
  • 360 डिग्री कैमरा: इसमें 360 डिग्री कैमरा, लेन वॉच कैमरा और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स होंगे.
hyundai amaze
होंडा अमेज

यह भी पढ़ें: नई Maruti Suzuki Dzire पर टूट पड़े ग्राहक, हर दिन इतनी हुई बुकिंग

क्या होगी कीमत

नई होंडा अमेज की एक्स-शोरूम कीमत 7.50 लाख रुपये हो सकती है. हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा 4 दिसंबर को होगी. कीमत के मामले में इसका मुकाबला टाटा टियागो, हुंडई ऑरा और मारुति डिजायर से होगा. माना जा रहा है कि इस रेंज में होंडा ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें- Honda Amaze 7.99 लाख रुपये में लांच, ADAS फीचर से लैस, Dzire को सीधी टक्कर

पावरट्रेन

  • इंजन: 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन.
  • पावर: 90 PS.
  • टॉर्क: 110 एनएम.
  • ट्रांसमिशन: 5-स्पीड मैनुअल और CVT विकल्प.
hyundai amaze
होंडा अमेज

डिजायर से होगा मुकाबला

अमेज सेडान का मुकाबला सीधे तौर पर डिजायर से होने वाला है. दोनों गाड़ियां सेडान सेगमेंट में एक दूसरे को टक्कर देंगी. मारुति डिजायर में 1197cc, 3 सिलेंडर Z12E इंजन दिया गया है जो 80bhp की पावर और 111.7nm का टॉर्क देता है. होंडा अमेज में 1197 cc इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 89 bhp की पावर और 110nm का टॉर्क देता है. मारुति सुजुकी डिजायर 3995 मिमी लंबी, 1735 मिमी चौड़ी, 1525 मिमी ऊंची और 2450 मिमी व्हीलबेस वाली है. होंडा अमेज़ की लंबाई 3995 मिमी, चौड़ाई 1695 मिमी, ऊंचाई 1498 मिमी तथा व्हीलबेस 2470 मिमी है.