Honda Amaze 7.99 लाख रुपये में लांच, ADAS फीचर से लैस, Dzire को सीधी टक्कर
दमदार फीचर्स और वैरिएंट के साथ होंडा अमेज को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. ADAS फीचर से लैस होंडा अमेज की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये हैं. जानें किन नए फीचर्स को इसमें शामिल किया गया है.
New Honda Amaze Launched: होंडा ने अपनी बहुप्रतीक्षित सेडान अमेज को लांच कर दिया है. थर्ड जेनरेशन AMAZE की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये रखी गई है. हालांकि यह कीमत शुरुआती 45 दिन के लिए कंपनी ने इंट्रोडक्टरी प्राइस के रूप में रखी है. नई अमेज को ADAS से फीचर से लैस किया गया है. कंपनी का दावा है कि यह भारत में सबसे किफायती ADAS फीचर वाली कार है. अमेज की कीमत जिस तरह मारुति सुजुकी की DZIRE के करीब रखी गई है, उसे देखते हुए आने वाले दिनों में सेडान मार्केट में बड़ी हलचल दिखेगी. अब DZIRE और AMAZE दोनों विकल्प ग्राहकों को मिल गए हैं.
कितनी है कीमत और माइलेज?
Honda Amaze | V | VX | ZX |
MT | 7,99,990 रुपये | 9,09,900 रुपये | 9,69,900 रुपये |
CVT | 9,19,900 रुपये | 9,99,900 रुपये | 10,89,900 रुपये |
माइलेज- नई अमेज के मैनुअल वर्जन का माइलेज 18.65 किलोमीटर प्रति लीटर है, जबकि ऑटोमैटिक वर्जन का माइलेज 19.46 किलोमीटर प्रति लीटर है.
क्या होता है ADAS फीचर?
ADAS System in Vehicles: Honda Amaze में एक सुविधा दी गई है जिसका नाम ADAS है. इसकी खूब चर्चा हो रही है. लेकिन क्या आपको पता है इससे होता क्या है. ADAS का मतलब एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम होता है. इसे शार्ट में ADAS कहते हैं. ये एक इलेक्ट्रॉनिक सेफ्टी असिस्टेंस सिस्टम है, जिसकी बनावट खासकर ड्राइवर के लिए है. इसकी मदद से ड्राइवर की अनदेखी के चलते होने वाली दुर्घटना से सुरक्षित रखा जा सकता है. इसके लिए कार के चारों तरफ कई सारे सेंसर का प्रयोग किया जाता है. जो गाड़ी के चारों ओर की स्थिति को भांप कर ड्राइवर को इसकी जानकारी देते हैं.
क्या हैं फीचर्स?
- फ्रंट ग्रिल- नए फ्रंट ग्रिल को शामिल किया गया है. ये होंडा एलिवेट SUV से काफी मिलता-जुलता है.
- हेडलैंप्स- होंडा अमेज में नए जेनरेशन वाले हेडलैंप्स भी होंगे जिनमें LED प्रोजेक्टर यूनिट और इंटीग्रेटेड LED Day-Timing रनिंग लाइट्स भी होगी.
- 360 डिग्री कैमरा- Amaze में 360 डिग्री कैमरा, लेन वॉच कैमरा और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स भी शामिल होंगे जिससे कार पार्क करने से लेकर ड्राइविंग के दौरान पीछे देखने तक की सहूलियत मिलेगी.
- इंफोटेनमेंट सिस्टम- सारे फीचर्स के साथ आपके मनोरंजन का भी पूरा ख्याल रखा गया है. अमेज में बड़ा और फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मौजूद है.
- अलॉय व्हील्स- नए डिजाइन में अलॉय व्हील्स को भी शामिल किया गया है.
पावरस्ट्रेन
- इंजन- इंजन की बात करें तो ग्राहक को 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा.
- टॉर्क- 110 NM
- ट्रांसमिशन- 5-Speed मैनुअल और CVT विकल्प
- पावर- 89 bhp
डायमेंशन
- लंबाई- 3995 मिमी
- चौड़ाई- 1695 मिमी
- ऊंचाई- 1498 मिमी
- व्हीलबेस- 2470 मिमी
ये भी पढ़ें- Honda Amaze Vs Maruti Dzire में कौन सस्ता, जानें किसमें मिलेंगे ज्यादा धांसू फीचर्स
नई होंडा अमेज तीन ट्रिम में उपलब्ध होगी
- V Trim- इसमें LED लाइटिंग, 7 इंच TFT क्लस्टर, 6 एयरबैग और कई दूसरे फीचर्स शामिल होंगे.
- VX Trim- इसमें 15 इंच का एलॉय व्हील, 5 साल की सदस्यता के साथ होंडा कनेक्ट और इस सेगमेंट में पहली बार लेन वॉट कैमरा जैसे फीचर को जोड़ा गया है.
- ZX Trim- टॉप-एंड वैरिएंट में बेहतर सुरक्षा के लिए ADAS स्यूट को शामिल किया गया है.
इसके अलावा कार को 6 कलर वैरिएंट में पेश किया जाएगा. जिसमें कस्टमाइजेशन के लिए 38 से अधिक एक्सेसरीज उपलब्ध होंगी.