Honda Elevate Black Edition vs Hyundai Creta Knight Edition: इंजन से लेकर कीमत तक, किसमें कितना है दम?

ब्लैक की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनियां अपने पोर्टफोलियो में ब्लैक एडिशन की गाड़ियों को जोड़ना शुरू कर दी हैं. ये काम हाल में होंडा ने अपने Honda Elevate Black Edition को लॉन्च कर किया है जिसका सीधा मुकाबला Hyundai Creta Knight Edition से होना है. आइए इन दोनों SUV के फीचर्स से कीमत तक, सब जानते हैं.

किसमें कितना है दम? Image Credit: @Money9live

कई लोगों का मानना है कि Black Contain Class, यानी ब्लैक कलर में क्लास/रुतबा होता है. अब इस मान्यता ने जोर पकड़ ली है. ऑटो सेक्टर में भी लोगों को ब्लैक गाड़ियों से अजब अटैचमेंट दिख रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्लैक व्हीकल्स की डिमांड में पिछले तीन साल में काफी इजाफा हुआ है. 2021 में 14.8 फीसदी खरीदारों को ब्लैक व्हीकल पसंद थे जो 2024 तक बढ़कर 20.2 फीसदी हो गए.

इसी बढ़ती डिमांड के साथ कंपनियां अपने पोर्टफोलियो में ब्लैक एडिशन को जोड़ना शुरू कर दी है. ये काम हाल में होंडा ने अपने कॉम्पैक्ट SUV Honda Elevate Black Edition के साथ किया जिसका सीधा मुकाबला Hyundai Creta Knight Edition के साथ होगा. आइए इन दोनों SUV मॉडल्स के इंजन, फीचर्स, एक्सटीरियर सहित कीमत के बारे में जानते हैं.

Honda Elevate और Hyundai Creta का एक्सटीरियर

होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन को SUV के ZX ट्रिम लेवल पर आधारित दो विशेष ट्रिम में पेश किया गया है. SUV के ब्लैक एडिशन में ऑल ब्लैक एक्सटीरियर कलर स्कीम के साथ ब्लैक 17 इंच के अलॉय व्हील और नट, ब्लैक डोर हैंडल, ऊपर के ग्रिल पर क्रोम एसेंट और फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, डोर और रूफ रेल्स पर सिल्वर फिनिश के साथ फेंडर और बूट पर ब्लैक एडिशन बैज दिए गए हैं.

वहीं, Elevate के सिग्नेचर ब्लैक एडिशन में ऊपर के ग्रिल पर ब्लैक एसेंट और फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स पर डार्क ग्रे फिनिश और फेंडर और बूट पर सिग्नेचर एडिशन बैज दिए गए हैं.

फोटो क्रेडिट- hyundai.com

सेफ्टी फीचर्स के मामले में कंपैरिजन

Honda Elevate के ब्लैक एडिशन में कंपनी की ओर से 6 एयरबैग, ABS, EBD, ESC, VSM, HAC, TPMS, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, ESS, इमोबिलाइजर, पार्किंग सेंसर, ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं.

फोटो क्रेडिट- hondacar

वहीं दूसरी ओर Hyundai Creta के Knight Edition में 6 एयरबैग, ABS, EBD, ESC, VSM, HSC, TPMS, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, ESS, इमोबिलाइजर, पार्किंग सेंसर, ADAS जैसे तमाम सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है.

फोटो क्रेडिट- hyundai.com

Honda Elevate और Hyundai Creta का इंजन

होंडा एलिवेट के ब्लैक एडिशन में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता वाला i-vtec इंजन दिया है. इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड सीवीटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है.

वहीं Hyundai Creta के Knight Edition को कई वैरिएंट में लॉन्च किया गया था. इसमें 1.5 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड, 1.5 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के विकल्प मिलते हैं.

ये भी पढ़ें- Bharat Mobility Expo 2025 में इन 5 एडवेंचर बाइक की हो सकती है एंट्री, जानें फीचर्स

Honda Elevate और Hyundai Creta की कीमत

होंडा एलिवेट के ब्लैक एडिशन को कंपनी टॉप वैरिएंट में ऑफर करती है. जिसमें मैनुअल वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 15.51 लाख रुपये रखी गई है. वहीं इसके सीवीटी वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 16.73 लाख रुपये है.

Hyundai Creta के Knight Edition की एक्स शोरूम कीमत 14.61 लाख रुपये से शुरू होती है वहीं इसके टॉप वैरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 20.41 लाख रुपये है.