अपडेटेड वर्जन, दमदार लुक के साथ आ गई Honda SP 125, रफ्तार का मजा होगा डबल

Honda ने SP 125 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है. 125 सीसी की इस बाइक में आपको पांच कलर ऑप्शन मिलते हैं. इसमें 4.2 इंच का TFT डिस्प्ले मिलता है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और USB C-टाइप चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है.

होंडा SP 125 Image Credit: Honda

Honda ने मार्केट में एक और धमाका किया है. कंपनी ने देश में SP 125 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है. इसमें दो दमदार वेरिएंट का विकल्प मिल रहा है, जिसमें ड्रम और डिस्क वेरिएंट शामिल हैं. ड्रम वेरिएंट की कीमत 91,771 रुपये (एक्स-शोरूम) है. यदि इसकी तुलना पुराने वेरिएंट से करें तो यह 4,303 रुपये महंगा है. वहीं, डिस्क वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत 1,00,284 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो पुराने डिस्क वेरिएंट से 8,532 रुपये ज्यादा है.

इस लॉन्च के मौके पर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के डायरेक्टर सेल्स एंड मार्केटिंग, योगेश माथुर ने कहा कि SP 125 लगातार अपनी कटेगरी में सबसे पसंदीदा मोटरसाइकिल रही है. इस नए अपग्रेड के साथ हमने इसकी स्टाइल, परफॉर्मेंस और सुविधा को और बेहतर किया है.

2025 Honda SP 125: क्या है खास

इसके डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 125 सीसी की इस बाइक में आपको पांच कलर ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल साइरन ब्लू, इंपीरियल रेड मेटैलिक और मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक शामिल हैं. लेटेस्ट वर्जन में नया ऑल-एलईडी हैंडलैंप और टेललैंप दिया गया है.

इस बाइक के एक्सटेंडेड टैंक श्राउड में बदलाव किया गया है, जिससे यह थोड़ी ज्यादा एग्रेसिव लुक में सामने आती है. यदि फीचर्स की बात करें तो इसमें 4.2 इंच का TFT डिस्प्ले मिलता है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और USB C-टाइप चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है.

यह भी पढ़ें: Tata Motors दे सकता है 30 फीसदी का रिटर्न, इस ब्रोकरेज कंपनी ने जारी किया नया टारगेट प्राइस

2025 Honda SP 125: स्पेसिफिकेशन

होंडा SP 125 में 124 सीसी का सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है, जो 10.72 बीएचपी और 10.9 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन को छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसका वजन 116 किलोग्राम है और इसमें 11.2 लीटर की बड़ी टंकी मिलती है.