आपके पास भी है Honda की ये पॉपुलर बाइक? कंपनी ने किया रिकॉल, निकला ये फॉल्ट
होंडा ने अपनी एडवेंचर बाइक अफ्रीका ट्विन को किया रिकॉल किया है. मोटरसाइकिल के ECU (इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट) में खराबी के कारण इसे रिकॉल किया गया है. होंडा ने बताया कि प्रभावित मोटरसाइकिलें फरवरी 2022 से अक्टूबर 2022 के बीच बनाई गई थीं.
होंडा ने अपनी फेमस एडवेंचर मोटरसाइकिल अफ्रीका ट्विन के लिए भारत में रिकॉल जारी किया है. यह होंडा के उस वैश्विक फैसले का हिस्सा है, जिसमें दुनिया भर में बनी अफ्रीका ट्विन को रिकॉल किया जा रहा है. जिन मोटरसाइकिलों को रिकॉल किया गया है, वे 2022 में बनाई गई थीं. अभी यह मालूम नहीं है कि भारत में कितनी मोटरसाइकिलें प्रभावित हैं, लेकिन यह समस्या मोटरसाइकिल के ECU (इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट) में खराबी के कारण हुई है.
अफ्रीका ट्विन में क्या है समस्या
होंडा ने बताया है कि ECU में एक प्रोग्रामिंग ग्लिच के कारण अफ्रीका ट्विन को रिकॉल किया गया है. ECU मोटरसाइकिल के अधिकांश पार्ट को नियंत्रित करता है. इस खामी को एक प्रोग्रामिंग गड़बड़ी कहा गया है, जो लॉन्च कंट्रोल सिस्टम को प्रभावित कर सकती है. इस गड़बड़ी के कारण, एक्सीलरेशन के दौरान व्हीली कंट्रोल अचानक एक्टिव हो सकता है, जिससे मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ सकता है और दुर्घटना हो सकती है. होंडा ने बताया कि प्रभावित मोटरसाइकिलें फरवरी 2022 से अक्टूबर 2022 के बीच बनाई गई थीं.
हालांकि, कंपनी ने अभी यह जानकारी नहीं दी है कि कुल कितनी मोटरसाइकिलें प्रभावित हुई हैं. समस्या को ठीक करने के लिए होंडा के बिगविंग डीलरशिप पर मुफ्त में सॉफ्टवेयर अपडेट किया जाएगा.अगर आप यह जांचना चाहते हैं कि आपकी मोटरसाइकिल रिकॉल में शामिल है या नहीं, तो आप वेबसाइट पर जाकर VIN (व्हीकल आइडेंटिफिकेशन नंबर) के माध्यम से इसकी जांच कर सकते हैं.
अफ्रीका ट्विन के फीचर्स और कीमत
होंडा अफ्रीका ट्विन में 1082cc का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन है, जो 98 बीएचपी की पावर और 103 एनएम का टॉर्क देता है. इस बाइक में कई एडवांस इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स दिए गए हैं, और यह अपनी शानदार प्रदर्शन के लिए मशहूर है.भारत में अफ्रीका ट्विन की शुरुआती कीमत 16.01 लाख रुपये है. इसका मुकाबला केटीएम 1290 सुपर एडवेंचर, डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4, और बीएमडब्ल्यू R 1200 GS जैसी बाइकों से होता है.