मार्केट में हुई होंडा की 2 दमदार मोटरसाइकिल की एंट्री, फीचर्स से लेकर कीमत तक, जानें पूरी डिटेल

ऑटो इंडस्ट्री में होंडा का धूम मचने वाला है. कंपनी ने दो दमदार मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इस खबर में हम आपको फीचर्स से लेकर कीमत तक, सारी जानकारी देंगे.

होंडा का धमाका Image Credit: @honda

Honda launch 2025 model: होंडा मोटरसाइकल्स एंड स्कूटर्स इंडिया (HMSI) ने भारतीय बाजार में अपने दो शानदार बाइक मॉडल को लॉन्च किया है. HMSI ने CB350RS का 2025 मॉडल लॉन्च किया है इसके अलावा कंपनी ने Hness CB350 का भी 2025 वाला मॉडल पेश कर दिया है. अपडेट के साथ हुई लॉन्चिंग के बाद ग्राहकों को ये बाइक्स नए कलर विकल्प के साथ मिलेंगे. इसके साथ उन्हें पावरट्रेन में भी बदलाव देखने को मिलेगा. कहा जा रहा है कि ये बाइकल सीधे तौर पर बुलेट को टक्कर दे सकती है. अपडेट में कंपनी ने स्टाइल और लुक का खास ध्यान रखा है. इस अपडेट के बाद आइए बताते हैं बाइक के फीचर्स और कीमत से जुड़ी अहम जानकारी.

क्या हुआ अपग्रेड?

होंडा ने अपनी CB350RS बाइक के 2025 मॉडल में कुछ खास बदलाव किए हैं. इसमें बाइक का नया रंग भी शामिल हैं. नए कलर ऑप्शन के बाद बाइक फ्रेश लगती है. फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर नए डिजाइन के डेकल्स लगाए गए हैं. ये बाइक को स्पोर्टी और स्टाइलिश लुक देता है. बाइक में 348.36cc, एयर-कूल्ड मोटर है जो 21.78bhp की अधिकतम पावर और 30 nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

नए कलर

नई होंडा CB350RS कुल 2 वैरिएंट DLX और DLX Pro में उपलब्ध है. DLX वैरिएंट में 2 नई पेंट स्कीम है जिसमें पर्ल इग्नियस ब्लैक और पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे शामिल हैं. जबकि DLX Pro वैरिएंट में 2 नए कलर मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक और रेबेल रेड मैटेलिक शामिल किए गए हैं. वहीं शेड पर्ल इग्लियस ब्लैक और पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे पहले से ही शामिल है.

क्या है कीमत?

CB250RS के DLX वैरिएंट की कीमत 2,15,500 रुपये है. वहीं DLX Pro वर्जन के लिए 2,18,850 रुपये में उपलब्ध है. इससे इतर, Hness CB350 का 2025 मॉडल कुल 3 वैरिएंट DLX, DLX Pro और DLX Pro Chrome में उपलब्ध है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.10 लाख से लेकर 2.15 लाख रुपये के बीच है.