होंडा ने लॉन्च की Elevate का ब्लैक एडिशन, जानें क्या है कीमत

होंडा कार्स इंडिया ने Elevate का ब्लैक एडिशन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹15.51 लाख से शुरू होती है. इसमें नए क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रंग, ब्लैक अलॉय व्हील्स और एक स्टाइलिश इंटीरियर्स दिए गए हैं. बुकिंग शुरू हो गई है और डिलीवरी जनवरी से शुरू होगी.

होंडा कार्स इंडिया ने Elevate का ब्लैक एडिशन लॉन्च किया है, Image Credit: Honda

होंडा कार्स इंडिया ने शुक्रवार को Elevate का ब्लैक एडिशन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹15.51 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसके सिग्नेचर ब्लैक एडिशन पर ₹20,000 का एक्स्ट्रा प्रीमियम लिया गया है. यह ब्लैक एडिशन Elevate के टॉप-ऑफ-द-लाइन ZX ग्रेड पर आधारित है और इसमें मैनुअल और CVT गियरबॉक्स दोनों ऑप्शन में आती हैं. कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है और डिलीवरी फरवरी से शुरू करेगी.

क्या है कीमत

होंडा Elevate ब्लैक एडिशन की कीमतें

  • ZX MT: ₹15.51 लाख( एक्स-शोरूम)
  • ZX CVT: ₹16.73 लाख( एक्स-शोरूम)

होंडा Elevate ब्लैक सिग्नेचर एडिशन की कीमतें

  • ZX MT: ₹15.71 लाख( एक्स-शोरूम)
  • ZX CVT: ₹16.93 लाख( एक्स-शोरूम)

क्या है स्पेशलाइजेशन

ब्लैक एडिशन को एक नया क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रंग मिला है. इसमें ब्लैक अलॉय व्हील्स और नट्स दिए गए हैं. Elevate ब्लैक एडिशन में अपर ग्रिल पर क्रोम एक्सेंट, सिल्वर फिनिश फ्रंट और रियर स्किड गार्निश, लोअर डोर गार्निश और रूफ रेल्स दिए गए हैं. रियर पर एक विशेष ‘ब्लैक एडिशन’ इम्ब्लेम भी है.

ब्लैक सिग्नेचर एडिशन में, फ्रंट अपर ग्रिल, फ्रंट और रियर स्किड गार्निश, रूफ रेल्स और डोर लोअर गार्निश को ब्लैक फिनिश में किया गया है. इसके अलावा, इसमें ‘सिग्नेचर एडिशन’ का एक इम्ब्लेम भी फ्रंट फेंडर पर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-इलेक्ट्रिक कारें बनी लोगों की पसंद, बिक्री में आई 20 फीसदी की तेजी, इस कंपनी ने मारी बाजी

इंटीरियर्स:

दोनों एडिशन में एक ऑल-ब्लैक इंटीरियर्स थीम है। ब्लैक एडिशन में ब्लैक लेदरटेट सीट्स, ब्लैक स्टिचिंग, PVC से कवर किए गए डोर पैड और आर्मरेस्ट्स, और एक ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड है। ब्लैक सिग्नेचर एडिशन में अतिरिक्त रूप से 7-कलर एम्बियंट लाइटिंग दी गई है।

इंजन में कोई बदलवा नहीं

ब्लैक एडिशन में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आता है. इसकी बुकिंग अब भारत भर में होंडा डीलरशिप्स पर शुरू हो चुकी है. CVT वेरिएंट की डिलीवरी जनवरी से और मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की डिलीवरी फरवरी से शुरू होगी.