होंडा ने नए स्कूटर फोर्जा 125 और फोर्जा 300 में किया अपडेट, जानें कब हो सकता है भारत में लॉन्च

जापानी ऑटो कंपनी होंडा ने दो नए स्कूटर फोर्जा 125 और फोर्जा 300 में अपडेट किया है. 2025 में Forza 125 और Forza 300 को नए कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश किया जाएगा. इन स्कूटरों में नई पेंट स्कीम को भी शामिल किया गया है.

होंडा फ्रोजा के आने वाले मॉडलों में अपडेट Image Credit: https://www.honda.co.uk/

जापानी ऑटो कंपनी होंडा ने दो नए स्कूटर फोर्जा 125 और फोर्जा 300 में अपडेट किया है. दोनों स्कूटरों में कुछ नए फीचर जोड़े गए हैं और कुछ पुराने फीचर्स को अपडेट किया गया है. इसमें नए कलर ऑप्शन सहित कुछ धमाकेदार फीचर भी हैं. कंपनी ने अपने 2025 मॉडल में अपडेट कर स्कूटर को नया रूप दिया है. हालांकि भारत में इसके लॉन्च होने की कोई खबर नहीं है. जापानी ब्रांड ने इन प्रीमियम स्कूटरों में कई सारे बेहतरीन फीचर्स मौजूद हैं. 2025 में Forza 125 और Forza 300 को नए कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश किया जाएगा. इन स्कूटरों में नई पेंट स्कीम को भी शामिल किया गया है. ये स्कूटर मार्केट में शानदार लुक के साथ आएंगे.

कलर ऑप्शन

कंपनी ने स्कूटरों के कलर ऑप्शन पर काम किया. होंडा ने इन फ्रोजा के 2024 मॉडल के स्कूटरों की तुलना में नए मॉडल के स्कूटरों के कलर ऑप्शन पर काम किया है. इसमें वैरिएंट के हिसाब से अलग-अलग कलर ऐड किए गए हैं. 125cc मॉडल में मैट पर्ल पैसिफिक ब्लू और मैट पर्ल कूल व्हाइट अपडेट किया गया है. जबकि 300cc स्कूटर में नई कार्नेलियन रेड मेटैलिक स्कीम को अपडेट किया गया है.

नेविगेशन और डिस्प्ले की फैसिलिटी

होंडा ने अपने 2025 मॉडल के इन स्कूटरों में नेविगेशन और डिस्पले की सुविधा देगा. नए मॉडल के स्कूटरों को फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से भी लैस किया है. यह डिस्प्ले iOS के साथ-साथ Android को भी सपोर्ट करता है. इसके अलावा राइडर होंडा के स्मार्टफोन एप्लिकेशन की मदद से नेविगेशन जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं. परफॉरमेंस के मामले में, दोनों स्कूटरों में संशोधित ECU सेटिंग्स और नए मफलर भी दिए गए हैं.  

कब होंगे लॉन्च

ये दोनों स्कूटर अगले साल की शुरुआत में यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. पिछले मॉडल की तुलना में इनके दामों में मामूली बढ़ोतरी होने की संभावना है. हालांकि अभी तक कंपनी ने भारत में इन स्कूटरों को लाने को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं किया है. ऐसी आशंका है कि शायद ये स्कूटर भारत में न लॉन्च हों.