EMI पर बाइक खरीदने के लिए क्रेडिट स्कोर कितना जरूरी, यहां समझें पूरा गणित

EMI पर बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो क्रेडिट स्कोर का महत्व समझना बहुत जरूरी है. यह स्कोर आपकी लोन मंजूरी और उसकी शर्तों पर बड़ा असर डालता है. आइए जानते हैं कि बाइक लोन के लिए क्रेडिट स्कोर क्यों और कितना जरूरी है.

EMI पर बाइक खरीदने के लिए क्रेडिट स्कोर है कितना जरूरी Image Credit: Money 9

Bike on EMI: EMI कल्चर तेजी से फैल हो रहा है. ऐसे में अगर आप भी EMI पर बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो क्रेडिट स्कोर का महत्व समझना बहुत जरूरी है. यह स्कोर आपकी लोन मंजूरी और उसकी शर्तों पर बड़ा असर डालता है. आइए जानते हैं कि बाइक लोन के लिए क्रेडिट स्कोर क्यों और कितना जरूरी है.

क्रेडिट स्कोर

क्रेडिट स्कोर एक नंबर है जो यह बताता है कि आप कर्ज चुकाने में कितने भरोसेमंद हैं. भारत में क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच होता है. क्रेडिट स्कोर आपकी पुरानी कर्ज लेने और चुकाने की आदतों पर आधारित होता है. अगर आपका स्कोर अच्छा है, तो बैंक या लोन देने वाली कंपनियां आपको आसानी से लोन दे सकती हैं. अच्छा स्कोर कम ब्याज दर और बेहतर लोन शर्तों की गारंटी देता है. वहीं, कम स्कोर होने पर लोन मिलना मुश्किल हो सकता है या फिर ज्यादा ब्याज देना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: IPO बाजार में सन्‍नाटे की ये हैं 3 बड़ी वजह, LG, टाटा कैपिटल समेत इन कंपनियों ने टाला 1.47 लाख करोड़ का प्‍लान

बाइक लोन के लिए अच्छा क्रेडिट स्कोर  

क्रेडिट स्कोर रेंजलोन मिलने की संभावनाब्याज दर व शर्तें
750 से ऊपरबहुत अच्छीकम ब्याज दर, बेहतर शर्तें
701 – 750अच्छीसामान्य ब्याज दर, कुछ शर्तें कम अनुकूल
650 – 700सीमितऊँचा ब्याज, बड़ी डाउन पेमेंट हो सकती है
650 से कमबहुत कम/मुश्किललोन मिलना कठिन, सख्त शर्तें

कम क्रेडिट स्कोर के ये नुकसान

अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो कर्ज देना वाली बैंक और फाइनेंस कंपनियां ज्यादा ब्याज वसूल सकते हैं. आपको कम लोन मिल सकता है. ऐसे में ज्यादा डाउन पेमेंट करनी पड़ेगी. लोन चुकाने की अवधि कम हो सकती है या शर्तें सख्त हो सकती हैं. अगर आप शुरुआत में ज्यादा पैसे दे देते हैं तो बैंक और फाइनेंस कंपनियां का जोखिम कम होता है और लोन मिलने की संभावना बढ़ती है. कुछ बैंक और फाइनेंस कंपनियां कम स्कोर वालों को भी लोन देते हैं. हालांकि उनकी ब्याज दरें ज्यादा और दूसरी शर्तें सख्त होती हैं.

यह भी पढ़ें: Gensol को लोन देना PFC और IREDA को पड़ा भारी, फंसे 977 करोड़, रिकवरी के लिए लिया ये एक्‍शन