Tesla Model 3 की इंडिया में कितनी होगी कीमत? जानें डिटेल्स
अमेरिका में Tesla Model 3 की कीमत लगभग 35,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 30.4 लाख रुपये) है. हालांकि, भारत में इसे इम्पोर्ट करने पर इम्पोर्ट ड्यूटी, टैक्स और अन्य लागतों के कारण इसकी कीमत में बढ़ोतरी होगी.
एलन मस्क की कंपनी Tesla भारत में एंट्री की तैयारी कर रही है और जल्द ही इसका लॉन्च हो सकता है. वहीं, Model 3 की कीमत को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. अंतरराष्ट्रीय कैपिटल मार्केट्स फर्म CLSA की एक रिपोर्ट के अनुसार, इम्पोर्ट ड्यूटी और टैक्स के कारण Tesla Model 3 की भारत में कीमत लगभग 35-40 लाख रुपये होने की संभावना है.
भारत में Tesla Model 3 की कीमत
अमेरिका में Tesla Model 3 की कीमत लगभग 35,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 30.4 लाख रुपये) है. हालांकि, भारत में इसे इम्पोर्ट करने पर इम्पोर्ट ड्यूटी, टैक्स और अन्य लागतों के कारण इसकी कीमत में बढ़ोतरी होगी. CLSA के अनुसार, Model 3 की कीमत स्थानीय कंपीटिटर इलेक्ट्रिक वाहनों जैसे Mahindra XUV 9e, Hyundai e-Creta और Maruti Suzuki e-Vitara की तुलना में 20-50 फीसदी अधिक हो सकती है. भले ही इम्पोर्ट ड्यूटी में 15-20 फीसदी की कमी हो, फिर भी यह स्थानीय रूप से निर्मित EVs की तुलना में महंगा रहेगा.
लागत कम करने के लिए Tesla की रणनीति
रिपोर्ट में यह भी सुझाव दिया गया है कि भारतीय बाजार में कंपीटिटर बने रहने के लिए Tesla को स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने की आवश्यकता होगी. भारत की EV नीति के तहत, जो कंपनियां स्थानीय स्तर पर 4,150 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करती हैं, उन्हें प्रति वर्ष 8,000 यूनिट तक के आयात पर शुल्क में 15 फीसदी तक की छूट मिल सकती है.
भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करके Tesla अपने आयात लागत को कम कर सकेगा, जिससे वह अपने वाहनों की कीमतों को घटाकर ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच सकता है.
यह भी पढ़ें: मस्क को भारी पड़ रही राजनीति, टेस्ला को झटका, मार्केट कैप के साथ बिक्री भी गिरी
दिल्ली और मुंबई में ऑपरेशन की तैयारी
CLSA ने भारतीय मोटरसाइकिल बाजार का उदाहरण देते हुए बताया कि Harley-Davidson X440, जो Royal Enfield Classic 350 से लगभग 20 फीसदी महंगा है, प्रति माह केवल 1,500 यूनिट बेचता है, जबकि Classic 350 की बिक्री 28,000 यूनिट की होती है. यह दिखाता है कि भारतीय ग्राहक कीमत को लेकर संवेदनशील हैं, और अधिक कीमत Tesla की बिक्री को प्रभावित कर सकती है.
इन चुनौतियों के बावजूद, Tesla भारतीय बाजार में एंट्री के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है. कंपनी ने मुंबई और दिल्ली में अपने ऑपरेशन शुरू करने की योजना बनाई है, जिससे भारतीय ग्राहकों के लिए Tesla वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी.