
Tata Motors, Sona Blw, Bharat Forge पर टैरिफ से कितना असर पड़ेगा?
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका में इंपोर्ट होने वाली गाड़ियों पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है, जिसका असर भारत की ऑटो कंपनियों के शेयरों पर दिख रहा है. करीब करीब सभी ऑटो कंपनियों के शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है .सबसे ज्यादा असर संवर्धन मदरसन, टाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड, भारत फोर्ज, आयशर मोटर्स और महिंद्रा के शेयरों पर दिख रहा है. ऑटो शेयरों में गिरावट के चलते निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 2% से ज्यादा टूट गया. बाजार खुलते ही टाटा मोटर्स का शेयर 6.5% तक टूट गया, इंट्राडे में इसने 661.10 रुपये का लो बनाया. इस गिरावट के चलते टाटा मोटर्स के मार्केट कैप से 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा साफ हो गए. संवर्धन मदरसन में 7.6% की गिरावट आई, इंट्राडे में 124.73 रुपये तक चला गया. अशोक लेलैंड का शेयर करीब 4.5% टूटकर 205.17 रुपये तक फिसल गया, भारत फोर्ज का शेयर भी 2% से ज्यादा टूटकर 1,129.85 तक चला गया. पूरी जानकारी वीडियों के माध्यम से समझते हैं.
More Videos

BYD Entry In India | China’s BYD will set up a plant in India, will it create a new storm in Market?

BYD की भारत में एंट्री, क्या EV मार्केट में मचने वाला है नया तूफान?

आ रही है सरकारी टैक्सी सर्विस, Uber-Ola की बढ़ेगी टेंशन!
