गाड़ी का लोन चुकाने के बाद नई RC के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा RTO ऑफिस, घर बैठे ऐसे करें अप्लाई

गाड़ी का लोन चुकाने के बाद सिर्फ NOC मिलना काफी नहीं है, RC से हाईपोथिकेशन हटाना भी जरूरी है. वरना बेचने में परेशानी होगी. अब RTO जाने की जरूरत नहीं, आप यह काम घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं. वाहन पोर्टल पर EKYC प्रक्रिया पूरी कर जरूरी डॉक्यूमेंट्स भेजकर नई RC मंगा सकते हैं.

कार लोन Image Credit: @tv9

Hypothecation: लोन पर अधिकांश लोग गाड़ी खरीदते हैं. कई लोग समय से पहले ही लोन चुका देते हैं. इसके बाद उन्हें बैंक से NOC (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) भी मिल जाता है. हालांकि, NOC मिलने से बैंक के साथ-साथ ग्राहक भी खुश हो जाते हैं. ग्राहकों को लगता है कि लोन चुकाने से उनके सिर से बहुत बड़ा बोझ उतर गया. अब वह फ्री हो गया. लेकिन ग्राहकों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि केवल बैंक से NOC मिल जाने से आप पूरी तरह से फ्री नहीं हुए हैं.

आपकी ये खुशी अभी आधी है. हालांकि, आपके क्रेडिट स्कोर पर कोई असर नहीं पड़ेगा. आगे आपको लोन लेने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी. केवल मौजूदा गाड़ी को भविष्य में बेचने में परेशानी आएगी. यानी जिस गाड़ी को आपने लोन पर खरीदा है और बैंक का ऋण भी चुका दिया है, लेकिन बाद में उसे बेचने में आपको कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. क्योंकि अभी भी गाड़ी की RC पर हाईपोथिकेशन की मुहर लगी हुई है. इसलिए RC पर लगे हाईपोथिकेशन की मुहर को हटना जरूरी है.

ये भी पढ़ें- इस टेलीकॉम शेयर ने दे दिया 7000 करोड़ का रिटर्न, तो इन दिग्गज स्टॉक्स में निवेश से डूबे 2.94 लाख करोड़

RTO का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा

हालांकि, अधिकांश लोगों को लगता है कि RC से जुड़े काम करवाने के लिए RTO का चक्कर लगाना पड़ेगा. ऐसे में भीड़भाड़ का सामना करना पड़ेगा. लेकिन ग्राहकों को मालूम होना चाहिए कि हाईपोथिकेशन से जुड़े काम करवाने के लिए आपको RTO ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है. इसके लिए आप घर बैठे ही RC के लिए अप्लाई कर सकते हैं. कुछ ही दिनों में आपके घर पर RC आ जाएगी.

RC के लिए ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

बस इसके लिए आपको अपने राज्य की ट्रांस्पोर्ट विभाग की वेबसाइट पर विजिट करना होगा. इसके बाद आप ऑनलाइन सर्विस एंड पेमेंट पर क्लिक कीजिए. फिर Registration Certificate and Permit Related क्लिक करें. अब Registration on Vahan Portal पर क्लिक कीजिए. हालांकि, पहली वाल Login करने पर आपको E-KYC प्रोसेस को पूरा करना पड़ेगा. यहां Termination of Hypothication and Authenticates Form 35 and NOC using EKYC का आप्शन मिलेगा. यहां सारी डिटेल्स भर कर फीस भर दें. अब आपको Form 35 के साथ में NOC, गाड़ी का वीमा, PUC सर्टिफिकेट और ID प्रूफ की कॉपी RTO Office कोरियर करनी होगी. RTO Office आपकी अप्लिकेशन को चेक करेगा और सब सही होने पर नई आरसी आपके घर पहुंच जाएगी.

ये भी पढ़ें- RVNL, हीरो और पॉलीकैब समेत 5 दिग्गज कंपनियों की बदल सकती है कैटेगरी, जानिए किन पर लटकी है तलवार