Hyundai Creta Electric की कीमतों का ऐलान, 17.99 लाख से शुरू, सिंगल चार्ज में 473 Km
लंबे वक्त से लॉन्च के कतार में रहे हुंडई इंडिया ने आज यानी 17 जनवरी को नई क्रेटा ईवी लॉन्च कर दी. कार निर्माता ने इस मॉडल की कीमतों की घोषणा भी कर दी है. जानें Hyundai Creta Electric के फीचर्स और कीमत.
हुंडई इंडिया ने आज यानी 17 जनवरी को लंबे इंतजार के बाद नई Hyundai Creta Electric के कीमत को लॉन्च कर दिया है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में प्रदर्शित किया गया. कंपनी ने इसकी कीमत की घोषणा करते हुए बतायी की गाड़ी 17,99,000 रुपये से शुरू होकर 23,49,900 रुपये तक जाती है.
दमदार बैटरी और रेंज
नई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को दो बैटरी विकल्पों के साथ पेश किया गया है:
- 51.4 kWh बैटरी पैक (लॉन्ग रेंज) – 473 किमी की ड्राइविंग रेंज के साथ आता है. यह बैटरी 126 kW (171 PS) की पावर जेनरेट करती है.
- 42 kWh बैटरी पैक – 390 किमी की रेंज देता है और 99 kW (135 PS) की पावर जेनरेट करता है.
इसके अलावा, क्रेटा इलेक्ट्रिक में बैटरी हीटर भी दिया गया है जो ठंडे मौसम में बेहतर चार्जिंग और रेंज सुनिश्चित करता है.
चार्जिंग सिस्टम
हुंडई क्रेटा ईवी में दो तरह के चार्जिंग विकल्प मिलते हैं:
- 11 kW स्मार्ट कनेक्टेड वॉल बॉक्स चार्जर – इसे घर पर लगाकर मात्र 4 घंटे में 10% से 100% तक चार्ज किया जा सकता है.
- DC फास्ट चार्जिंग – 10% से 80% तक चार्जिंग केवल 58 मिनट में हो सकती है.
- 100 kW चार्जर – 39 मिनट में 80% चार्जिंग.
- 50 kW चार्जर – 58 मिनट में 80% चार्जिंग.
आकर्षक डिजाइन और दमदार लुक
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में ग्लोबल पिक्सल डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह एक फ्यूचरिस्टिक लुक देती है. इसकी कुछ खास डिज़ाइन खूबियां इस प्रकार हैं:
- पिक्सलेटेड ग्राफिक फ्रंट ग्रिल जिसमें इंटीग्रेटेड चार्जिंग पोर्ट दिया गया है.
- एलईडी टेललैंप्स और पिक्सलेटेड एलईडी रिवर्स लाइट्स.
- स्पोर्टी रियर स्पॉइलर और R17 Aero Alloy व्हील्स जो लो रोलिंग रेजिस्टेंस टायर्स के साथ आते हैं, जिससे गाड़ी की एफिशिएंसी बढ़ती है.
हाई-टेक फीचर्स
क्रेटा इलेक्ट्रिक में आधुनिक टेक्नोलॉजी और कम्फर्ट का पूरा ध्यान रखा गया है:
- 8-वे पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स – ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए ज्यादा आरामदायक सफर.
- स्मार्ट कनेक्टिविटी – इसे myHyundai ऐप से भी ऑपरेट किया जा सकता है.
- एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स – हाई-टेक सेफ्टी स्टैंडर्ड्स का पालन करते हुए इसमें कई आधुनिक सेफ्टी फीचर्स जोड़े गए हैं.