Hyundai Creta EV Vs Mahindra BE 6 Vs Tata Curvv EV: जानें कौन होती है जल्दी चार्ज और किसमें है लॉन्ग रूट का दम

हाल ही में आई Hyundai Creta EV ने मिड-साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा बढ़ा दी है. वहीं, Mahindra BE 6 अपने लुक के कारण चर्चा में है. Tata Curvv EV को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था. तो चलिए जानते हैं, इन तीनों में कौन है सबसे दमदार.

हुंडई क्रेटा ईवी VS टाटा कर्व ईवी VS महिंद्रा बीई 6 Image Credit: money9live.com

मिड-साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में हाल ही में नई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक और महिंद्रा BE 6 की एंट्री हुई है. इन दोनों गाड़ियों के आने से इस सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है. टाटा कर्व ईवी को पिछले साल अगस्त में पेश किया गया था, जिसकी अब तक 21,172 यूनिट्स बिक चुकी हैं. तो चलिए जानते हैं कि Hyundai Creta EV, Mahindra BE 6 और Tata Curvv EV में किसका माइलेज अधिक है और किसका बैटरी पैक ज्यादा दमदार है.

Hyundai Creta EV Vs Mahindra BE 6 Vs Tata Curvv EV: रेंज

हुंडई की पहली मास-मार्केट इलेक्ट्रिक एसयूवी क्रेटा इलेक्ट्रिक दो बैटरी पैक के साथ आती है जिसमें 42kWh और 51.4kWh शामिल हैं.

  • 42kWh बैटरी में ARAI द्वारा 390 किमी की रेंज का दावा किया गया है, जबकि
  • 51.4kWh (लॉन्ग-रेंज वर्जन) बैटरी एक बार चार्ज करने पर 473 किमी की रेंज देती है.
  • लॉन्ग-रेंज वेरिएंट 7.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है.
  • इसमें फ्रंट एक्सल पर एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जो 171bhp की पावर और 255Nm का टॉर्क प्रदान करती है.
  • छोटी बैटरी में 135bhp की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है.

महिंद्रा BE 6 को 228bhp, 59kWh और 281bhp, 79kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है, जो क्रमशः 556 किमी और 682 किमी की रेंज का दावा करता है.

  • दोनों वेरिएंट 380Nm का टॉर्क उत्पन्न करते हैं.
  • BE 6 केवल RWD (रियर-व्हील ड्राइव) सिस्टम के साथ आता है.
  • महिंद्रा का दावा है कि इसकी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी 6.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.
मॉडलबैटरीरेंजपावरटॉर्क
क्रेटा इलेक्ट्रिक42kWh390km135bhp255Nm
51.4kWh473km171bhp255Nm
BE659kWh556km228bhp380Nm
79kWh682km281bhp380Nm
कर्व EV45kWh502km150bhp215Nm
55kWh585km167bhp215Nm

टाटा कर्व ईवी दो बैटरी पैक विकल्पों में आती है, जिसमें 45kWh और 55kWh शामिल है.

  • 45kWh बैटरी की MIDC रेंज 502 किमी.
  • 55kWh बैटरी की MIDC रेंज 585 किमी बताई गई है.
  • छोटी बैटरी में फ्रंट एक्सल पर 150bhp की इलेक्ट्रिक मोटर है, जबकि
  • बड़ी बैटरी वाले वेरिएंट में 167bhp मोटर दी गई है.
  • दोनों ही 215Nm का टॉर्क देते हैं.
  • 55kWh बैटरी वाली कर्व ईवी 8.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है, जिसकी टॉप स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है.
  • छोटी बैटरी वाला वेरिएंट 9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ता है.

Hyundai Creta EV Vs Mahindra BE 6 Vs Tata Curvv EV: चार्जिंग स्पीड

Hyundai Creta EV

  • 51.4kWh बैटरी को DC फास्ट चार्जर से 58 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.
  • 11kW AC होम चार्जर से 4.5 घंटे में 10 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है.

Mahindra BE 6

  • 11.2kW AC चार्जर से 59kWh बैटरी 6 घंटे में और 79kWh बैटरी 8 घंटे में फुल चार्ज होती है.
  • 7.3kW AC चार्जर से 59kWh बैटरी 8.7 घंटे में और 79kWh बैटरी 11.7 घंटे में फुल चार्ज होती है.
  • 175kW DC फास्ट चार्जर से दोनों बैटरियों को 20 मिनट में 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.

Tata Curvv EV

  • टाटा का दावा है कि इसकी बैटरी 70kW फास्ट चार्जर से केवल 15 मिनट में 150 किमी तक चार्ज हो सकती है.
  • 40 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है.

Hyundai Creta EV Vs Mahindra BE 6 Vs Tata Curvv EV: कीमत

मॉडलकीमत (लाख रुपये में)
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक17.99
महिंद्रा BE 618.90
टाटा कर्व ईवी17.49