E Vitara Vs Creata Ev: Hyundai और Maruti की जंग! e-SUV की दुनिया में किसका चलेगा राज

Hyundai और Maruti ने भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक SUVs पेश की हैं. एक की कीमत का ऐलान हो चुका है, जबकि दूसरी का इंतजार जारी है. दोनों में कौन बेहतर है? जानिए फीचर्स, बैटरी रेंज और डिजाइन की पूरी तुलना.

हुंडई क्रेटा ईवी vs मारुति ई-विटारा Image Credit: Money9 Live

E Vitara Vs Creata Ev: भारतीय EV मार्केट में तहलका मचने वाला है. Hyundai और Maruti की दो नई इलेक्ट्रिक SUVs आमने-सामने हैं. इस कड़ी में मार्केट में आज यानी 17 जनवरी को दो नई गाड़ियों के मद्देनजर बड़े अपडेट्स आएं हैं, लेकिन कौन सी कार वाकई आपकी पसंद बन सकती है? Hyundai CRETA Electric की कीमतों का ऐलान हो चुका है, जबकि Maruti e Vitara को भारत मोबिलिटी शो में पहली बार पेश किया गया है और इसकी कीमतें मार्च में सामने आएंगी. आइए देखते हैं दोनों गाड़ियों की तुलना.

कीमत

हुंडई क्रेटा ईवी की शुरुआती कीमत 17,99,000 रुपये रखी गई है जो प्रीमियम फीचर्स के साथ बढ़कर 23,49,900 रुपये तक जाती है. दूसरी ओर, मारुति ई-विटारा की कीमत की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन इसे मार्च में घोषित किया जाएगा.

बैटरी और रेंज

हुंडई क्रेटा ईवी दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ आती है:

मारुति ई-विटारा भी दो बैटरी विकल्पों के साथ आएगी:

चार्जिंग टाइम

हुंडई क्रेटा ईवी को 11 kW स्मार्ट वॉल बॉक्स चार्जर से 4 घंटे में 100% चार्ज किया जा सकता है. DC फास्ट चार्जर से यह 10% से 80% तक सिर्फ 58 मिनट में चार्ज हो जाती है.

मारुति ई-विटारा के चार्जिंग स्पेसिफिकेशंस अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन इसकी बैटरी BYD के लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) ब्लेड सेल्स से बनी है, जो बेहतर चार्जिंग क्षमता और सुरक्षा प्रदान करती है.

डिजाइन और लुक्स

हुंडई क्रेटा ईवी का डिज़ाइन ग्लोबल पिक्सल डिज़ाइन लैंग्वेज से प्रेरित है. इसमें पिक्सलेटेड ग्रिल, LED टेललाइट्स और स्पोर्टी रियर स्पॉइलर दिया गया है, जो इसे एक फ्यूचरिस्टिक लुक देता है.

मारुति ई-विटारा Heartect-e प्लेटफॉर्म पर बनी है, जो इसे एक मजबूत और एडवांस्ड लुक देता है. यह ट्विन-स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और ब्रश सिल्वर इंसर्ट्स के साथ एक प्रीमियम फील देती है.

यह भी पढ़ें: Hyundai Creta Electric के कीमतों का ऐलान, 17.99 लाख से शुरू, सिंगल चार्ज में 473 Km.

इंटीरियर और फीचर्स

हुंडई क्रेटा ईवी में 8-वे पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, स्मार्ट कनेक्टिविटी, और एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.

मारुति ई-विटारा में डुअल स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), हिल डिसेंट कंट्रोल, 10-वे एडजस्टेबल सीट और 7 एयरबैग्स दिए गए हैं.