Hyundai Creta EV का टीजर लांच, जानें रेंज और फीचर्स
हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी हुंडई क्रेटा ईवी को दमदार डिजाइन, आधुनिक फीचर्स और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ लांच करने की तैयारी कर ली है. ऐसे में आइए जानते हैं इसके फीचर्स, इसकी कीमत और दूसरे ईवी एसयूवी गाड़ीयों से कैसे अलग है.
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने लंबे इंतजार के बाद अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी हुंडई क्रेटा ईवी (Hyundai Creta EV) का टीजर लॉन्च कर दिया है. यह एसयूवी 17 जनवरी से शुरू होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश की जाएगी. क्रेटा ईवी को एक बोल्ड और मॉडर्न डिजाइन के साथ पेश किया गया है, जो इसे ईवी बाजार में एक अलग पहचान दिलाने के लिए तैयार किया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं हुंडई के इस ईवी SUV की खासियत और कितनी है इसकी कीमत?
डिजाइन और फीचर्स
हुंडई क्रेटा ईवी (Hyundai Creta EV) का डिजाइन काफी आकर्षक और आधुनिक है. इसमें इनोवेटिव ग्राफिक्स के साथ पिक्सेलेटेड फ्रंट ग्रिल, एलईडी रिवर्स लाइट्स और एयरो अलॉय वील्स दिए गए हैं. यह कार अपने पेट्रोल-डीजल (ICE) मॉडल से मिलती-जुलती है, लेकिन इसमें कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, इसमें –
नए फ्रंट और रियर बंपर
पिक्सेल डिटेलिंग
फ्रंट में चार्जिंग पोर्ट
ड्यूल 10.25-इंच डिजिटल स्क्रीन
ड्यूल-जोन एसी
पैनोरमिक सनरूफ
वायरलेस फोन चार्जिंग
वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें
हुंडई क्रेटा ईवी की बैटरी और परफॉर्मेंस
क्रेटा इलेक्ट्रिक दो बैटरी पैक ऑप्शन में आ रही है. लॉन्ग रेंज वेरिएंट में 51.4 KWH की बैटरी है.,जो 473 किलोमीटर तक की रेंज देगी. वहीं 42KWH की बैटरी से 390 किमी मीटर की दूरी तय किया जाएगा. इसके अलावा हुंडई का दावा है कि क्रेटा का यह ईवी वर्जन 7.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार बना सकती है. साथ ही इसमें तीन ड्राइव मोड है, जिसमें इको, नॉर्मल और स्पोर्ट शामिल है.
चार्जिंग क्षमता
कंपनी का दावा है कि फास्ट चार्जिंग से यह कार सिर्फ 58 मिनट में 80 फीसदी चार्ज हो जाएगी. वहीं 11 किलोवाट एसी वॉल बॉक्स चार्जर से 10% से 100% तक चार्ज होने में लगभग 4 घंटे लगेंगे.
इन कंपनियों से होगा सीधा मुकाबला
मार्केट में हुंडई क्रेटा ईवी का मुकाबला मारुति eVitara, महिंद्रा BE6, और टाटा मोटर्स की ईवी गाड़ियों से होगा.
कीमत और लॉन्च डेट
हुंडई क्रेटा ईवी (Hyundai Creta EV) की कीमत 17 जनवरी को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में घोषित की जाएगी. हालांकि, अनुमान है कि इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये हो सकती है.