हुंडई ने लॉन्च किए एक्सटर के दो नए वेरिएंट, सनरूफ के अलावा मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
हुंडई मोटर ने अपने बेस्ट सेलिंग एसयूवी एंट्री लेवल स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल, एक्सटर के दो नए वैरिएंट लॉन्च किया है. कंपनी ने इसमें नया ई प्लस वैरिएंट जोड़ा है. S(O)+ वैरिएंट की कीमत 7,86,300 रुपये (एक्स शोरूम) है जबकि S+ वैरिएंट ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) है.
भारत में त्योहारों का सीजन आने वाला है. इसी के साथ भारत की ऑटो सेक्टर भी नई गाड़ियां और ऑफर्स के साथ अपनी कमर कस रही है. इसी कड़ी में हुंडई मोटर ने अपने बेस्ट सेलिंग एसयूवी एंट्री लेवल स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल, एक्सटर के दो नए वैरिएंट लॉन्च किया है. कंपनी ने इसमें नया ई प्लस वैरिएंट जोड़ा है. 6 सितंबर को कंपनी ने बताया कि मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस इस नए S(O)+ वैरिएंट की कीमत 7,86,300 रुपये (एक्स शोरूम) है जबकि S+ वैरिएंट ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) है, जिसकी कीमत 8,43,900 (एक्स शोरूम) है.
नए फीचर्स से लैस है नई वैरिएंट
जोड़े गए नए वैरिएंट में कई नए फीचर्स फीचर्स से लैस हैं. कुछ प्रमुख विशेषताओं में स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, कलर टीएफटी मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले के साथ डिजिटल क्लस्टर, एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर एयर-कंडीशनर वेंट आदि शामिल हैं. हुंडई ने एक बयान में कहा कि नए एक्सटर वेरिएंट में 6 एयर बैग, सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसी सुविधाएं शामिल हैं.
बता दें कि अगस्त में हुंडई मोटर्स इंडिया की बिक्री में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 12 फीसदी की गिरावट दर्ज की है. जो कि तकरीबन 63,175 यूनिट की थी जबकि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 71,435 यूनिट बेची गई थी.
अगले साल आएगी न्यू जेन वेन्यू
हुंडई अपने न्यू जनरेशनल वेन्यू को 2025 में लाने की तैयारी कर रही है. वहीं 2027 के आखिर में नई-जनरेशन ग्रैंड i10 निओस हैचबैक भी लेकर आएगी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के नए मॉडल का प्रोडक्शन अक्टूबर 2025 तक शुरू हो सकता है. मॉडल का को़डनेम QU2I है. कयास लगाए जा रहे हैं कि वेन्यू के डिजाइन और फीचर्स में कई अपडेट देखने को मिल सकते हैं.