Hyundai-TVS ने मिलाया हाथ! सड़क पर इलेक्ट्रिक ऑटो को रफ्तार देने के लिए कंपनी तैयार
Hyundai इंडिया और TVS मोटर की साझेदारी एक नया इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर विकसित करने की दिशा में बढ़ रही है. TVS मैन्युफैक्चरिंग करेगा, जबकि हुंडई डिजाइन और इंजीनियरिंग देखेगी. हुंडई भारत में लास्ट-माइल मोबिलिटी पर काम कर रही है और Shucle प्लेटफॉर्म भी पेश करेगी.
Hyundai इंडिया और TVS मोटर के बीच एक नई पाटर्नशिप के तहत एक नया इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर डेवलप करने की बात चल रही है. यह पाटर्नशिप Hyundai की भारत के बढ़ते लास्ट-माइल मोबिलिटी मार्केट में एंट्री का हिस्सा हो सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साझेदारी में TVS मोटर वाहन का मैन्युफैक्चरिंग करेगी, जबकि Hyundai इसका डिजाइन और इंजीनियरिंग देखेगी.
TVS करेगी मैन्युफैक्चिरिंग
ऑटोकार प्रोफेशनल के रिपोर्ट्स के मुताबिक, TVS मोटर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर का मैन्युफैक्चरिंग स्थानीय स्तर पर एक कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग एग्रीमेंट के तहत करेगी. Hyundai अपनी माइक्रो-मोबिलिटी व्हीकल आर्किटेक्चर को भी TVS के साथ शेयर कर सकती है, जैसा कि कुछ दिन पहले TVS को बीएमडब्ल्यू के बीच हुए एक एग्रीमेंट के तहत TVS को बीएमडब्ल्यू के आर्किटेक्चर का एक्सेस मिला था.
अभी तक ऑफिशियल ऐलान नहीं
इस साझेदारी के बारे में न तो Hyundai और न ही TVS ने कोई औपचारिक प्रतिक्रिया दी है. दोनों कंपनियों के इस बारे में मेल किया गया था लेकिन उन्होनें कोई जवाब नहीं दिया है.
Hyundai की आगामी योजनाएं
Hyundai, जो पहले से ही Creta EV और अन्य इलेक्ट्रिक मॉडल्स को ऑफर करती है, जल्द ही भारत में Bharat Mobility Global Expo में अपने लास्ट-माइल मोबिलिटी कंसेप्ट्स भी प्रदर्शित करेगी.
TVS की इलेक्ट्रिक एंट्री
TVS मोटर अपनी खुद की इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर 2025 में लॉन्च करने की योजना बना रही है, जो इस क्षेत्र में उसकी बढ़ती महत्वाकांक्षा को दिखाता है.
Shucle प्लेटफॉर्म की पेशकश
Hyundai भारत में अपनी शकल-आधारित प्लेटफॉर्म “Shucle” को भी पेश करने की योजना बना रही है. यह प्लेटफार्म, जो 2021 में दक्षिण कोरिया में लॉन्च हुआ था, वास्तविक समय की मांग के आधार पर लचीली रूटिंग की सुविधा देता है.
भारत में लास्ट-माइल मोबिलिटी मार्केट में कदम रखना, Hyundai के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत करने का एक सुनहरा अवसर हो सकता है, खासकर तीन पहिया वाहन बाजार में, जहां वर्तमान में महिंद्रा का सबसे बड़ा शेयर है.