इन धांसू कारों पर 75 हजार तक का डिस्काउंट दे रही Hyundai, 30 दिसंबर तक है मौका

Hyundai Motor India अपनी गाड़ियों पर 75,000 रुपये तक की छूट दे रही है. यह छूट 1 जनवरी से लागू होने वाली कीमतों में बढ़ोतरी से ठीक पहले दी जा रही है. मॉडल के आधार पर यह छूट 75,000 रुपये तक है. Hyundai ने वेन्यू, एक्सटर, ग्रैंड i10 निओस और i20 जैसे मॉडलों पर साल के अंत में छूट की घोषणा की है.

Hyundai VenueHyundai Venue पर 75,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.94 लाख रुपये से 13.44 लाख रुपये तक है. 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 82 बीएचपी और 114 एनएम टॉर्क देता है, जबकि 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 118 बीएचपी और 172 एनएम टॉर्क जनरेट करता है.
1 / 4
Hyundai ExterHyundai Exter एक दमदार SUV है, जिसका मुकाबला Tata Punch से है. इस पर 53,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. इसकी कीमत 6.13 लाख रुपये से 10.43 लाख रुपये के बीच है.
2 / 4
Hyundai Grand i10 NiosGrand i10 Nios भारत में Hyundai का सबसे छोटा मॉडल है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से 8.50 लाख रुपये के बीच है. दिसंबर में इस पर 68,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है.
3 / 4
Hyundai i20Hyundai की सबसे बड़ी हैचबैक i20 पर 65,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. इसकी कीमत 7 लाख रुपये से 11.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.
4 / 4