हुंडई ने 7 सीटर SUV अल्काज़ार का नया मॉडल किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
हुंडई की नई अल्काज़ार बोल्ड अवतार में दिखेगी, इसमें कई आधुनिक फीचर्स हैं. इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 14.99 लाख रुपए से शुरू होगी, जबकि डीजल वेरिएंट की कीमत 15.99 लाख रुपए से शुरू होगी.
Hyundai New Alcazar Launch: हुंडई इंडिया ने अपनी 7-सीटर एसयूवी अल्काज़ार का नया और अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है. नई एसयूवी पहले से ज्यादा बोल्ड डिजाइन की होगी, जिसमें H-आकार के कनेक्टेड एलईडी और एक बड़ा रेडिएटर ग्रिल और एक चौड़ी स्कफ प्लेट के साथ आकर्षक दिखने वाला फ्रंट फेस जैसे बेहतरीन फीचर्स शामिल होंगे. नई अल्काजर के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 14.99 लाख रुपए से शुरू होगी, जबकि डीजल वेरिएंट की कीमत 15.99 लाख रुपए से शुरू होगी.
हुंडई अल्काज़ार की बिक्री पिछले कुछ महीनों से सुस्त थी, इसमें काफी समय से अपग्रेड का इंतजार हो रहा था. आखिरकार कंपनी ने इसे नए फीचर्स के साथ पेश किया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है की इस अपडेटेड एसयूवी की मासिक बिक्री पहले के मुकाबले ज्यादा बढ़ेगी. वहीं इस समय देशभ्र में त्योहारों की धूम है, इसलिए गाड़ी को लॉन्च करने का फैसला कंपनी के लिए सही साबित हो सकता है. कंपनी को उम्मीद है कि फेस्टिव सीजन में लोग नई हुंडई अल्काजर को खरीद सकते हैं. हुंडई की ये नई एसयूवी पहले की तरह ही अपनी प्रतिद्वंद्वियों, टाटा सफारी, महिंद्रा XUV700, MG हेक्टर, सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस, किआ कैरेंस और अन्य को टक्कर देना जारी रखेगी.
क्या हुआ बदलाव?
हुंडई की इस एसयूवी के नए मॉडल के साइड्स के आसपास बड़ा बदलाव किया गया है. इसमें 18-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, बड़ी रियर क्वार्टर विंडो, ब्लैक-पेंटेड क्लैडिंग और ब्रिज-टाइप रूफ रेल्स को जोड़ा गया है. अल्काजार के रियर फेस को भी नया लुक दिया गया है, इसमें स्पॉइलर को शामिल किया गया है. साथ ही बम्पर पर रीवर्क किया गया है. इसके अलावा स्किड प्लेट के लिए नए डिज़ाइन को शामिल किया गया है. इसमें सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स के साथ कनेक्टेड एलईडी टेललैंप भी मिलेंगे.
इंटीरियर में क्या मिलेंगे नए फीचर्स?
एसयूवी के अंदर यानी इंटीरियर की बात करें तो इसमें नया डैशबोर्ड लेआउट मिलेगा, जो फेसलिफ़्टेड क्रेटा की तरह है. इसके अलावा केबिन अब नए शेड्स में उपलब्ध होंगे. इसमें नोबल ब्राउन और हेज़ नेवी में अपहोल्स्टर किया गया है. इसके अलावा डुअल-टोन ट्रीटमेंट से पूरा केबिन काफी लग्जरी दिखता है.
ये चीजें रहेंगी खास
अल्काज़ार फेसलिफ्ट में कुल दो पावरट्रेन विकल्प मिलते हैं, जिसमें एक है, 1.5L डीजल और दूसरा है 1.5L टर्बो-पेट्रोल. इसमें 4-सिलेंडर यूनिट मिलती है. यह 115 एचपी का पीक पावर आउटपुट और 250 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है. नई अल्काज़ार 3 ड्राइव मोड के साथ आती है, जिसमें (नॉर्मल, इको और स्पोर्ट) शामिल है. वहीं इसमें 3 ट्रैक्शन मोड (स्नो, मड और सैंड) भी शामिल है.
इन रंगों में होगी उपलब्ध
नई हुंडई अल्काज़ार 9 रंगों में उपलब्ध होगी, जिसमें 8 मोनो-टोन विकल्प शामिल हैं. इसके तहत रोबस्ट एमराल्ड मैट, टाइटन ग्रे मैट, रोबस्ट एमराल्ड, स्टारी नाइट, रेंजर खाखी, फ़िएरी रेड, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट और 1 डुअल-टोन रंग विकल्प एटलस व्हाइट विद ब्लैक रूफ उपलब्ध होगा.