Hyundai Tucson को मिली क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग, भारत NCAP ने दिखाई हरी झंडी

हुंडई टक्सन का क्रैश टेस्ट किया गया और इस SUV को 5-स्टार रेटिंग मिली है. यह भारत NCAP द्वारा टेस्ट की गई पहली हुंडई गाड़ी है. टक्सन ने Adult यात्री सुरक्षा में 32 में से 30.84 अंक और बच्चों की सुरक्षा में 49 में से 41 अंक प्राप्त किए.

Hyundai Tucson को मिला क्रैश टेस्ट 5-स्टार रेटिंग, Image Credit: Hyundai

भारत NCAP ने हाल ही में हुंडई टक्सन का क्रैश टेस्ट किया और इस SUV को 5-स्टार रेटिंग मिली है. यह भारत NCAP द्वारा टेस्ट की गई पहली हुंडई गाड़ी है. टक्सन ने Adult यात्री सुरक्षा में 32 में से 30.84 अंक और बच्चों की सुरक्षा में 49 में से 41 अंक प्राप्त किए.

टक्सन के सुरक्षा फीचर्स

इस कार में फ्रंट एयरबैग, बेल्ट प्रिटेंशनर और बेल्ट लोड लिमिटर, साइड हेड कर्टेन एयरबैग, साइड चेस्ट, एयरबैग और साइड पेल्विस एयरबैग, चाइल्ड सीट के लिए ISOFIX माउंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), पैदल यात्री सुरक्षा, सीट बेल्ट रिमाइंडर आदि सुरक्षा के शानदार फीचर्स शामिल है.

क्रैश टेस्ट के रिजल्ट

हुंडई टक्सन की कीमत और इंजन ऑप्शन

बात अगर इसके कीमत कि करें तो इसकी कीमत ₹29.02 लाख से ₹35.94 लाख (एक्स-शोरूम) है. पेट्रोल इंजन में 2.0-लीटर, 156 बीएचपी और 192 एनएम टॉर्क, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. वहीं डीजल इंजन में 2.0-लीटर, 186 बीएचपी और 416 एनएम टॉर्क, 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील ड्राइव विकल्प के साथ मौजूद है.

इसमें कई रंग ऑप्शन है. इसमें एटलस व्हाइट, एबिस ब्लैक, अमेजन ग्रे, स्टारी नाइट और फिएरी रेड के साथ मौजूद है. हुंडई टक्सन एक सुरक्षित, स्टाइलिश और शक्तिशाली SUV है, जो अब भारत में NCAP टेस्ट में अपनी ताकत दिखा चुकी है.