धमाल मचाने को तैयार Hyundai Palisade, 9 सीटों वाली एसयूवी में देखने को मिलेंगे कई दमदार फीचर्स

नई पैलिसेड को 2025 की शुरुआत में ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा.कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप SUV पैलिसेड के अपडेटेड वर्जन से पर्दा हटा दिया है.नई हुंडई पैलिसेड के डिजाइन में कई बदलाव किए गए हैं.

पैलिसेड के अपडेटेड वर्जन से हटा पर्दा Image Credit: www.hyundai.com/worldwide

हुंडई ने अपनी फ्लैगशिप SUV पैलिसेड के अपडेटेड वर्जन से पर्दा हटा दिया है. कंपनी ने कोरियाई बाजार के लिए अपनी नई एसयूवी की जानकारी का खुलासा किया है. कंपनी इसे 2025 की शुरुआत में ग्लोबल मार्केट में पेश करने जा रही है. इसे पहली बार 2018 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था. अब इसके नए मॉडल में कई बदलाव और अपडेट देखने को मिलेंगे. नई हुंडई पैलिसेड को पूरी तरह नया लुक दिया गया है, साथ ही इसमें बेहतरीन सुविधाओं को जोड़ा गया है. इस SUV की सबसे खास बात यह है कि इसमें 9-सीटर ऑप्शन मिलेगा.

Hyundai Palisade का नया डिजाइन

नई हुंडई पैलिसेड के डिजाइन में कई बदलाव किए गए हैं. इसके डिजाइन की झलक Hyundai Santa Fe से मिलती है. इसमें शामिल हैं:

इसे भी पढ़ें: Religare के शेयर 52 फीसदी के टॉप पर, RBI से मंजूरी के बाद 10 फीसदी की तेजी

Hyundai Palisade के फीचर्स

नई हुंडई पैलिसेड में निम्नलिखित फीचर्स शामिल हैं.

Hyundai Palisade का पावरट्रेन

हुंडई पैलिसेड में तीन अलग-अलग इंजन ऑप्शन उपलब्ध होंगे, जिनमें पहली बार हाइब्रिड पावरट्रेन भी शामिल है. इसमें 2.5 लीटर फोर सिलेंडर इंजन और टर्बोचार्ज्ड 3.5 लीटर V6 इजंन देखने को मिल सकता है.

भारत में कब होगी लॉन्च

नई पैलिसेड को 2025 की शुरुआत में ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा. कंपनी का लक्ष्य 2027 तक भारत में अपनी SUVs और सेडान के लिए हाइब्रिड पावरट्रेन को शामिल करना है, जिसमें क्रेटा, अल्काजार, वर्ना, और टक्सन जैसे मॉडल शामिल होंगे. नई पैलिसेड को भारतीय बाजार में लॉन्च करने के लिए टेस्ट किया जा रहा है. यह देखना रोचक होगा कि इसे भारतीय बाजार में कब लॉन्च किया जाएगा.