गलत तरीके से कट जाए चालान, तो कोर्ट ऐसे करेगा मदद; जानें तरीका

भारत में 1 मार्च से ट्रैफिक चालान के नियम काफी सख्त हो गए हैं. यदि आप नियमों का उल्लंघन करते हैं, तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है, आपका लाइसेंस रद्द हो सकता है या आपको जेल भी हो सकती है. हालांकि, कई बार ऐसा देखा गया है कि लोगों का चालान गलत तरीके से कट जाता है. यदि आपका भी चालान गलत तरीके से काटा गया है, तो आपके पास कुछ कानूनी अधिकार हैं, जिन्हें जानना आवश्यक है. ऐसे कई तरीके हैं, जिनकी मदद से आप गलत तरीके से कटे चालान की राशि बचा सकते हैं.

ट्रैफिक चालान Image Credit: money9live.com

Traffic Challans: आपने कई लोगों को तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए देखा होगा. कुछ लोग बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाते हैं, तो कुछ बिना हेलमेट के बाइक चलाते हैं. ऐसे में उन्हें भारी चालान का सामना करना पड़ता है. लेकिन कई बार ऐसी खबरें आती हैं कि लोगों का गलत तरीके से चालान कट जाता है और उन पर जुर्माना लग जाता है. अगर आपके साथ भी कभी ऐसा होता है, तो आपको ये कदम उठाने चाहिए.

क्या कहते हैं नियम

मोटर वाहन अधिनियम, 1988 और उसके बाद हुए संशोधनों के तहत, यदि कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है, तो उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है. इसमें जुर्माना भरने से लेकर, लाइसेंस रद्द होने और जेल तक जाने की नौबत आ सकती है. अब ट्रैफिक नियमों की निगरानी AI और ऑटोमैटिक कैमरों के जरिए की जाती है.

हालांकि, टेक्नोलॉजी काफी सटीक तरीके से काम करती है, लेकिन फिर भी अगर आपको लगता है कि आपका चालान गलत तरीके से कटा है, तो आप इसका विरोध कर सकते हैं. ऐसे में आपको अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना बेहद जरूरी है.

मोटर चालक के रूप में क्या हैं आपके अधिकार

जब चालान जारी किया जाता है, तो उसमें कई महत्वपूर्ण जानकारियां होती हैं, जैसे:कौन सा नियम तोड़ा गया है, कहां पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन हुआ है, फोटो और वीडियो जैसे सबूत. यदि आपको लगता है कि चालान गलत तरीके से जारी किया गया है, तो आपके पास उचित कानूनी चैनलों के माध्यम से इसका विरोध करने का अधिकार है.

इसके अलावा, आप अदालत में निष्पक्ष सुनवाई का हक भी रखते हैं, जहां आप अपना पक्ष रख सकते हैं. जरूरत पड़ने पर आप वकील की मदद भी ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: SIP निवेशकों का बड़ा नुकसान, इन फंड्स में 34 फीसदी तक गिरावट; कहीं आप भी तो नहीं घाटे में?

ऐसे कर सकते हैं चालान का विरोध

अगर आपको लगता है कि आपका चालान गलत तरीके से कटा है, तो आप निम्नलिखित कदम उठा सकते हैं:

कैसे बच सकते हैं चालान से

अगर आप चालान से बचना चाहते हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए:

लोक अदालत से मिल सकती है राहत

सरकार ने चालान की समस्या को कम करने के लिए नए कदम उठाए हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, न्यायपालिका के साथ मिलकर लोक अदालतों का आयोजन करती रहती है. इसमें कम पैसे देकर चालान निपटाने का मौका मिलता है. बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, एक व्यक्ति का चालान 50,000 रुपये था, लेकिन लोक अदालत में सिर्फ 500 रुपये देकर वह इससे मुक्त हो गया.

इसके अलावा, सितंबर 2024 में दिल्ली सरकार ने एक नई पहल शुरू की, जिसके तहत अगर कोई व्यक्ति समय सीमा के भीतर चालान जमा करता है, तो उसे 50 फीसदी की छूट मिलती है.