हाईवे में सफर के दौरान बीच रास्‍ते खत्‍म हो गया पेट्रोल? जानें कैसे मिलेगी मदद

यात्रा के दौरान कोई समस्‍या आ जाए तो घबराने की जरूरत नहीं है. एनएचएआई की ओर से हाईवे पर चलने के लिए कई सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं. जिन्‍हें इमरजेंसी में यूज किया जा सकता है.

क्‍या है हाइवे से जुड़े नियम? Image Credit: freepik

रोजाना हजारों लोग अपनी गाड़ी से हाईवे पर सफर करते हैं. मगर कई बार ट्रैवल के दौरान कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है, जिनमें गाड़ी का पेट्रोल खत्‍म हो जाना, गाड़ी का खराब हो जाना, एक्‍सीडेंट आदि शामिल हैं. अगर आपके साथ भी यात्रा के दौरान कोई ऐसी समस्‍या आ जाए तो घबराने की जरूरत नहीं है. एनएचएआई की ओर से हाईवे पर चलने के लिए कई सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं. जिन्‍हें इमरजेंसी में यूज करके परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है.

बड़े काम का है ये नंबर

अगर हाईवे पर गाड़ी चलाते वक्‍त अचानक कार का फ्यूल खत्म हो जाए और आपके आस-पास कोई पेट्रोल पंप नहीं है तो आप इमरेजेंसी में हेल्‍पलाइन नंबर 1033 नंबर पर काॅल कर सकते हैं. इससे आपको तुरंत मदद मिलेगी. आपको अपनी लोकेशन और नाम बताना होगा. उसके बाद हेल्‍पर आपकी जगह पहुंचकर आपको 5 लीटर तक फ्यूल महुैया करा देगा. इसके बदले आपको ईंधन के पैसों का भुगतान करना होगा. अच्‍छी बात यह है कि इसमें पेट्रोज या डीजल लाने का कोई अतिरिक्‍ चार्ज नहीं लिया जाएगा.

गाड़ी खराब होने पर भी मिलेगी मदद

ट्रैवल करते समय अगर आपकी गाड़ी में अचानक खराबी आ जाती है और वो स्‍टार्ट नहीं होती है तब भी आप 1033 नंबर पर मदद मांग सकते हैं. आपको अपनी गाड़ी में हो रही दिक्‍कत और लोकेशन की जानकारी देनी होगी. मैकेनिक अपनी टूल किट के साथ आप तक पहुंचेगा और आपकी गाड़ी को ठीक करेगा. अगर वाहन में दिक्‍कत ज्‍यादा होती है तो वे आपको गाड़ी टो करके गैराज ले जाने की सलाह देंगे.

एक्‍सीडेंट होने पर डायल करें ये नंबर

कई बार यात्रा करते समय बीच रास्‍ते में लोगों की तबियत बिगड़ जाती है. अगर आपकी या परिवार में किसी सदस्‍य की अचानक तबियत खराब हो जाए या एक्‍सीडेंट हो जाए तब भी आप 1033 हेल्पलाइन पर काॅल कर सकते हैं. इससे तुरंत आपको मेडिकल सुविधा उपलब्‍ध कराई जाएगी.

एंबुलेंस की भी मिलेगी सुविधा

यात्रा के दौरान अगर कोई मेडिकल इमरजेंसी आ जाए तो आप 108 पर काॅल करके मदद मांग सकते हैं. इससे तुरंत ही आपके पास एंबुलेंस भेजी जाएगी. वैसे आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सभी टोल प्लाजाओं पर एंबुलेंस की व्यवस्था होती है.

टो करके पहुंचाएंगे गाड़ी

अगर आपकी गाड़ी में ज्यादा खराबी है. तो फिर आपकी गाड़ी को टो करके गैराज तक भी पहुंचाया जाता है. आपको मैकेनिक के आने के पैसे नहीं देने होते आपको गैराज तक पहुंचाने का चार्ज देना पड़ेगा.