दादी के कहने पर पोते ने खरीद ली 12 करोड़ की कार, अंबानी के पास भी नहीं
आपने अक्सर सड़कों पर दौड़ती सुपरकार देखी होगी. ऐसी कारें जिसे देख कर आपकी नजरें उससे हटी ही ना हो लेकिन शायद ही उस कार का नाम आपको मालूम होगा. यह स्टोरी ऐसी दादियों की है जो कार के मामलें में बेहद एक्सपर्ट हैं...
कल्पना कीजिए कि आपके सामने से एक दमदार स्पोर्ट्स कार गुजरे. अगर उस कार को आप ध्यान से देखें तो उसे कोई नौजवान नहीं बल्कि साड़ी पहने और मस्तक पर चंदन का तिलक की हुई करीब 80 साल की महिला ड्राइव कर रही हो. तो आपका रिएक्शन क्या होगा?
हम में से ज्यादा लोग यह नजारा देख कर चौंक जाएंगे और कन्फर्म होने के लिए अपनी नजर को दोबारा ड्राइवर सीट पर दौड़ाएंगे. आज के इस आर्टिकल में उन दादियों की कहानी है जो कार के मामले में हम और आप से कई ज्यादा सयानी हैं.
दादी ने जताई इच्छा, पोते ने पूरी कर दी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दादियों की जोड़ी अपने पोते से कार की बातें कर रही हैं. उनमें से एक ने पोते से McLaren 765LT खरीदने की इच्छा जताई और पोते ने इसे हकीकत में बदल दिया. McLaren 765LT, 12 करोड़ रुपए से भी अधिक कीमत की एक सुपरकार है. वीडियो में दादियों का आत्मविश्वास और सुपरकार्स की बारीकियों पर उनकी पकड़ इंटरनेट पर लाखों लोगों का दिल जीत रही है.
पहले लैंबॉर्गिनी को लेकर चर्चा में रहीं
इस परिवार का सुपरकार प्रेम पहले भी चर्चा में रहा है. दादियों ने पहले लैंबॉर्गिनी हुराकान और उरूस (Lamborghini Huracán and Urus) ड्राइव किया था. इसके बाद, उनमें से एक दादी ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी की कि “उन्हें पोर्श लेने की सलाह देनी चाहिए थी”. इस पर दूसरी दादी ने चुटकी ली कि पोर्श अब आम हो गई हैं और उसमें ‘गुलविंग डोर’ नहीं होते. इसलिए उन्होंने McLaren की सिफारिश की.
पोते ने दादी की बात मानी और McLaren 765LT खरीदी. वीडियो में परिवार और दोस्तों को इस शानदार सुपरकार की डिलीवरी लेते हुए दिखाया गया है.अपने दादियों का यह वीडियो खुद आनंद ने अपनी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
यह भी पढ़ें: बेगमाबाद से मोदीनगर तक का सफर, कैसे बदला इस इंडस्ट्रियल सिटी का नाम और नसीब
McLaren 765LT: भारत में तीसरी गाड़ी
McLaren हाल ही में भारतीय बाजार में कदम रखी है और यह कार भारत में अब तक केवल तीन लोगों के पास है. इस सुपरकार की कीमत भारत में ₹12 करोड़ से अधिक है. दिलचस्प बात यह है कि यह गाड़ी दुबई में रजिस्टर की गई है. दुबई में इसकी कीमत थोड़ी सस्ती हो सकती है. वीडियो में दिखाया गया है कि डिलीवरी के दौरान, डीलरशिप ने आनंद को बताया कि केरल में इस कार को खरीदने वाले वह पहले शख्स है वहीं भारत में वह तीसरे McLaren 765LT के मालिक है. McLaren 765LT एक लिमिटेड एडिशन गाड़ी है, जिसकी केवल 765 यूनिट्स बनाई गई हैं.
McLaren 765LT की विशेषताएं
इस गाड़ी में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन है, जो 765 Ps और 800 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. 7-स्पीड गियरबॉक्स के साथ, यह कार सिर्फ 2.8 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है.
कार की डिजाइन इसकी सबसे बड़ी खासियत है. कार्बन फाइबर से बनी बॉडी और एयरोडायनामिक डिजाइन इसे बेहद खास बनाती है. स्पाइडर वर्जन में फोल्डेबल रूफ है, जो सिर्फ 11 सेकंड में खुलता और बंद हो जाता है.