ईशा अंबानी की ये कार चलते-चलते बदली है रंग, कीमत 4 करोड़, जानें क्यों होता है ऐसा

ईशा अंबानी को 4 करोड़ रुपये की कीमत वाली रंग बदलने वाली बेंटले बेंटायगा में देखा गया. जब से यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया और सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.यह कार शौकीन लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय है.

रंग बदलने वाली कार में दिखी ईशा अंबनी Image Credit: Cars-for-you-yt/ https://www.instagram.com/

भारत के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी की लाडली बेटी ईशा अंबानी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. इस बार उनकी चर्चा का कारण उनकी रंग बदलने वाली कार है, जिसमें घूमते हुए हाल ही में उन्हें देखा गया है. इस कार की कीमत और फीचर्स ने सबको चौंका दिया है, और लोग इसकी चर्चा खूब कर रहे हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि क्या माजरा है और जिस कार में वह घूम रही हैं, उसकी कीमत क्या है.

किस कार में दिखीं ईशा अंबानी

ईशा अंबानी को 4 करोड़ रुपये की कीमत वाली रंग बदलने वाली बेंटले बेंटायगा में सफर करते हुए देखा गया. यह वीडियो इंटरनेट पर आया और सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. सोशल मीडिया पर इस कार के रंग बदलने वाले फीचर की खूब चर्चा हो रही है. वायरल हो रहे वीडियो में ईशा अंबानी को रणबीर कपूर के घर से रंग बदलने वाली कार में निकलते देखा गया है. अब ईशा की इस कार और इसके फीचर्स ने नई चर्चा छेड़ दी है.

यह भी पढ़ें: Mamata Machinery IPO: सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन GMP में उछाल, 107% मुनाफे के आसार

क्या है कार की खासियत

ईशा अंबानी की बेंटले बेंटायगा V8 मॉडल का असली रंग सफेद है. लेकिन इस गाड़ी की खासियत यह है कि यह सूरज की रोशनी के अनुसार अपना रंग बदलती है. इसमें इंद्रधनुषी रैप लगा है, जिसमें कई रंगों के कण होते हैं. जैसे ही यह गाड़ी धूप में आती है, मौजूद कण प्रकाश को फैला देते हैं, जिससे यह गहरे भूरे से लेकर बैंगनी के विभिन्न रंगों में दिखाई देती है. यह कार शौकीन लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय है. हालांकि, यह थोड़ा महंगा है और उन लोगों के लिए खास है जो लग्जरी लुक चाहते हैं. ईशा अंबानी के पास कई महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है, जिसमें रोल्स-रॉयस कलिनन भी शामिल है.