Jawa 42 FJ मोटरसाइकल हुई लॉन्च, दमदार फीचर्स और वेरिएंट्स के अलावा क्या होगी प्राइसिंग

जावा ने अपनी नई मोटरसाइकल जावा 42 एफजे को लॉन्च कर दिया है. 6 वेरिएंट्स के साथ लॉन्च हुई 42 एफजे की क्या होगी कीमत, जानें अभी.

आनंद महिंद्रा Image Credit: PTI

भारत में 350 सीसी सेगमेंट में जावा येजदी मोटरसाइकिल ने अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है. महिंद्रा की प्रीमियम मोटरसाइकिल का नाम जावा 42 एफजे है. गाड़ी के लॉन्च के दौरान आनंद महिंद्रा भी मौजूद थे. जावा 42 एफजे की एक्स शोरूम प्राइस 1.99 लाख रुपये होगी. जावा 42 परिवार में जुड़ी नई मोटरसाइकल कई कलर ऑप्शन्स के साथ आते हैं. इसके अलावा ग्राहक को 350 सीसी का इंजन, 6 स्पीड गियरबॉक्स भी इसमें शामिल है. लॉन्च के बाद इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. वहीं अगले महीने के 2 अक्तूबर से खरीदारों को इसकी डिलीवरी भी होनी शुरू कर दी जाएगी.

जावा येजदी मोटरसाइकल के को-फाउंडर अनुपम थरेजा ने लॉन्चिंग के दौरान कहा, “जावा 42 मोटरसाइकल इंजीनियरिंग के लिए हमारे डिजाइन-बेस्ड अप्रोच को दिखाती है. हमने इस बाइक को तैयार करने में अपना समय लिया है. प्राइस परफॉर्मेंस मैट्रिक्स और सटीक इंजीनियरिंग का एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन पाया है.”

इन वेरिएंट्स में आ रहे हैं जावा 42 एफजे

आपको बता दें कि अक्टूबर 2016 में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी सहायक कंपनी क्लासिक लीजेंड्स प्राइवेट लिमिटेड (सीएलपीएल) के माध्यम से भारत और अन्य पूर्वी एशियाई देशों में जावा ब्रांड नाम के तहत मोटरसाइकल लॉन्च करने के लिए एक लाइसेंसिंग समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. उसी वर्ष कंपनी ने ब्रिटिश मोटरसाइकल ब्रांड बीएसए का भी अधिग्रहण किया था.