जेवर एयरपोर्ट से शुरू होगी बस सर्विस, सीएम ने दिया आदेश; जानिए क्या होगा रूट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मजबूत करने के लिए नई बस सर्विस शुरू की जा रही हैं. इसका मुख्य उद्देश्य जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा के परी चौक तक बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करना है.
Jewar Airport Bus Service: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने के लिए नई बस सर्विस शुरू करने का निर्णय लिया है. इसका उद्देश्य जेवर एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा तक कनेक्टिविटी को मजबूत करना और तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्र को बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान करना है.
जेवर एयरपोर्ट से परी चौक तक सीधी बस सर्विस
यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा प्रस्तावित तीन बस रूटों में सबसे प्रमुख रूट जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा के परी चौक तक होगा. लगभग 42 किलोमीटर लंबी इस सर्विस का लाभ न केवल स्थानीय लोगों को मिलेगा, बल्कि एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्रियों को भी इससे सुविधा मिलेगी. हालांकि, वर्ष 2023 से इस रूट पर बस सर्विस संचालित हो रही है, लेकिन अब इसे नियमित और संगठित रूप में विस्तार दिया जाएगा.
भंगेल और कुलेसरा तक भी चलेगी बस
प्राधिकरण क्षेत्र में दो अन्य नए रूटों की भी योजना तैयार की गई है. पहला रूट बोटैनिकल गार्डन से होकर नोएडा सेक्टर-20, 21, कुलेसरा होते हुए अंततः भंगेल तक जाएगा. दूसरा रूट यीडा कार्यालय से दनकौर गोलचक्कर, सेक्टर-17 होते हुए भंगेल तक निर्धारित किया गया है, जिसकी लंबाई 51 किलोमीटर होगी.
इन रूटों से नोएडा के सेक्टर-17, 20, 21, 26, रबूपुरा, जगत फार्म, सूरजपुर, कुलेसरा, भंगेल समेत गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के छात्र और जिलाधिकारी कार्यालय आने-जाने वाले नागरिकों को भी सीधी परिवहन सुविधा प्राप्त होगी.
यह भी पढ़ें; दिल्ली की सड़कों पर नहीं दौड़ेंगी 55 लाख गाड़ियां, पेट्रोल पंप पर तेल मिलना भी मुश्किल; सरकार लाई नई पॉलिसी
विकास के रास्ते खोलेगी यह पहल
तेजी से विकसित हो रहे यीडा क्षेत्र में औद्योगिक यूनिट और आवासीय परियोजनाओं के विस्तार के साथ-साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट की मांग में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री के निर्देश पर बस सर्विस की शुरुआत एक बेहतर कदम माना जा रहा है.
भविष्य में दिल्ली से जेवर एयरपोर्ट तक इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने की भी योजना प्रस्तावित है. यह पहल न केवल क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी, बल्कि औद्योगिक विकास की गति को भी मजबूत करेगी.