इस दिन लॉन्च होगी Kawasaki KLX 230 S, दमदार इंजन के साथ जानें इसकी कीमत

कावासाकी अपनी नई मोटरसाइकिल KLX 230 S को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है. जल्द ही यह भारतीय बाजार में देखने को मिलेगी। इस बाइक में दमदार इंजन दिया गया है, जो लंबी दूरी की ड्राइव में सहायक साबित होगा. लॉन्च से पहले ही कुछ डीलरों ने इसकी अनौपचारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है.

इस दिन लॉन्च होगी कावासाकी KLX 230 S Image Credit: kawasaki-india.com

कावासाकी भारत में अपनी दमदार बाइक लॉन्च करने वाली है, जिसमें इंजन और फीचर्स दोनों ही शानदार होंगे. कावासाकी अपनी नई मोटरसाइकिल KLX 230 S को भारत में 17 अक्टूबर को लॉन्च करेगी. वाहन की पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि KLX 230 S एक डुअल-स्पोर्ट मोटरसाइकिल होगी.

कावासाकी KLX 230 S की सीट की ऊंचाई 843 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 239 मिमी है. इसके वजन की बात करें तो यह लगभग 140 किलोग्राम हो सकता है. अभी इसकी आधिकारिक कीमत की घोषणा नहीं हुई है, हालांकि कुछ डीलरों ने इसकी आधिकारिक घोषणा से पहले ही KLX 230 S की अनौपचारिक बुकिंग शुरू कर दी है.

कावासाकी KLX 230 S: इंजन

ग्लोबल-स्पेक कावासाकी KLX 230 S में 233cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. यह इंजन 6,400rpm पर 19bhp और 18Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. मॉडल एक स्टील फ्रेम पर आधारित है, जिसे 37mm गैटरेड टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क (198mm व्हील ट्रैवल के साथ) और रियर मोनोशॉक (221mm व्हील ट्रैवल के साथ) द्वारा सस्पेंड किया गया है. इसके ब्रेकिंग सेटअप में 240mm फ्रंट और 220mm रियर पेटल डिस्क शामिल हैं, जो ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ आते हैं. डिस्क 21-इंच फ्रंट और 18-इंच रियर स्पोक व्हील्स पर ब्लॉक पैटर्न टायर में लिपटे हुए हैं.

कावासाकी KLX 230 S: कीमत

कावासाकी KLX 230 S की कीमत की अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 2.20 लाख से 2.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी. कावासाकी KLX 230 S लॉन्च होने के बाद सीधा हीरो Xpulse 200 4V (1.47 लाख रुपये से 1.55 लाख रुपये, एक्स-शोरूम) को टक्कर देगी. हीरो Xpulse 200 4V 8,500rpm पर 19bhp और 6,500rpm पर 17.35Nm का पीक टॉर्क देता है, जिसमें 200cc का फोर-वॉल्व ऑयल-कूल्ड BS-VI इंजन है.