Kawasaki Ninja 1100SX भारत में लॉन्च, जानें प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

भारत में आज Kawasaki Ninja 1100SX लॉन्च हो गई है. इस मोटरसाइकिल को कंपनी ने फिलहाल अपनी ऑफिशियल भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट किया है. इसकी डिलिवरी जनवरी 2025 से शुरू हो जाएगा.

कावासाकी निंजा 1100SX Image Credit: www.kawasaki.eu

Kawasaki Ninja 1100SX भारत में लॉन्च हो चुकी है. इससे कावासाकी के पोर्टफोलियो में एक और निंजा मॉडल जुड़ गया है. 13.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत वाली निंजा 1100SX मौजूदा निंजा 1000SX की डायरेक्ट सक्सेसर है. कावासाकी ने इस मोटरसाइकिल को फिलहाल अपनी ऑफिशियल भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट किया है. बुकिंग और डिलीवरी की कोई स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि इसकी डिलीवरी जनवरी 2025 से शुरू हो जाएगी. इस बाइक में शार्प फ्रंट फेयरिंग, एडजस्टेबल विंडस्क्रीन और स्प्लिट सीट्स शामिल हैं.

Kawasaki Ninja 1100SX: पावरट्रेन

Kawasaki Ninja 1100SX में 1,099cc का इंजन दिया गया है. यह नया इंजन 9,000rpm पर 134 bhp की पावर और 7,600rpm पर 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसे स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. Kawasaki Ninja 1100SX में पिछले मॉडल की तुलना में इसमें 2 Nm का टॉर्क बढ़ाया गया है. इसके अलावा, कावासाकी ने गियरिंग को भी एडजस्ट किया है. हार्डवेयर की बात करें तो इसका चेसिस निंजा 1000SX जैसा ही है.

यह कम्प्रेशन, रिबाउंड और प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ 41mm इनवर्टेड फोर्क्स और रिबाउंड व प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ मोनोशॉक पर आधारित है. ब्रेकिंग के लिए इसमें डुअल 300mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और 260mm रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है, जो डुअल-चैनल ABS के साथ आता है. यह स्पोर्ट्स बाइक 17-इंच के अलॉय व्हील्स पर चलती है, जिन पर नए ब्रिजस्टोन बैटलैक्स S23 टायर लगे हैं.

यह भी पढें: Kia Syros हुई लॉन्च, 6 एयरबैग के साथ दमदार ठाट-बाट; Brezza, Nexon को देगी टक्कर

Kawasaki Ninja 1100SX: फीचर्स

कावासाकी निंजा 1100SX के डायमेंशन की बात करें तो इसमें 1,440mm का व्हीलबेस, 135mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 820mm की सीट की ऊंचाई और 19 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी है. इसमें 4.3-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल है, जिसमें स्पोर्टी राइडिंग के लिए G-Force, लीन एंगल और अन्य राइडिंग डेटा जैसी जानकारी देखने के लिए ट्विन लेआउट दिए गए हैं.