Kia Syros की बुकिंग शुरू, 3 फरवरी से होगी डिलीवरी

हाल ही में लॉन्च हुई Kia Syros की बुकिंग शुरू हो गई है और इसकी डिलीवरी 3 फरवरी से होगी. यह सोनेट की सफलता के बाद Kia की दूसरी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसे भारत में लॉन्च किया गया है. इसमें कई फीचर्स देखने को मिलते हैं, साथ ही इसका डिजाइन भी बेहद शानदार है.

किया सिरोस Image Credit: Kia

Kia India ने हाल ही में लॉन्च हुई Kia Syros की बुकिंग को लेकर घोषणा कर दी है. यह गाड़ी सोनेट और सेल्टोस के बीच एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है. यह सोनेट की सफलता के बाद भारत के लिए Kia की दूसरी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है. इसकी बुकिंग शुरू हो गई है, और कस्टमर्स इसे Kia की वेबसाइट या डीलरशिप पर रिजर्व कर सकते हैं. डिलीवरी फरवरी 2025 में शुरू होगी, जो देश के अलग-अलग क्षेत्रों में समय के अनुसार होगी.

Kia Syros: प्राइस

Kia Syros की आधिकारिक कीमत 3 फरवरी 2025 को घोषित की जाएगी. हालांकि, CarDekho के अनुसार, Syros की कीमत वेरिएंट और इंजन कॉन्फिगरेशन के आधार पर 9.7 लाख रुपये से 16.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है.

Kia Syros: डिजाइन

Kia Syros में Kia के वैश्विक मॉडल्स जैसे Carnival, EV3 और EV9 से प्रेरित एक नया डिजाइन है. इसका बॉक्सी और सीधा स्टांस इसे आकर्षक बनाता है.

यह भी पढ़ें: इन 3 इंफ्रा स्टॉक का P/E रेशियो दमदार, पैसा लगाइए और भूल जाइए, लॉन्ग टर्म में मिलेगा बंपर रिटर्न !

Kia Syros: इंजन

Kia Syros दो इंजन ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध है.

Kia Syros: इंटीरियर