Kia Syros की बुकिंग शुरू, 3 फरवरी से होगी डिलीवरी
हाल ही में लॉन्च हुई Kia Syros की बुकिंग शुरू हो गई है और इसकी डिलीवरी 3 फरवरी से होगी. यह सोनेट की सफलता के बाद Kia की दूसरी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसे भारत में लॉन्च किया गया है. इसमें कई फीचर्स देखने को मिलते हैं, साथ ही इसका डिजाइन भी बेहद शानदार है.
Kia India ने हाल ही में लॉन्च हुई Kia Syros की बुकिंग को लेकर घोषणा कर दी है. यह गाड़ी सोनेट और सेल्टोस के बीच एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है. यह सोनेट की सफलता के बाद भारत के लिए Kia की दूसरी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है. इसकी बुकिंग शुरू हो गई है, और कस्टमर्स इसे Kia की वेबसाइट या डीलरशिप पर रिजर्व कर सकते हैं. डिलीवरी फरवरी 2025 में शुरू होगी, जो देश के अलग-अलग क्षेत्रों में समय के अनुसार होगी.
Kia Syros: प्राइस
Kia Syros की आधिकारिक कीमत 3 फरवरी 2025 को घोषित की जाएगी. हालांकि, CarDekho के अनुसार, Syros की कीमत वेरिएंट और इंजन कॉन्फिगरेशन के आधार पर 9.7 लाख रुपये से 16.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है.
Kia Syros: डिजाइन
Kia Syros में Kia के वैश्विक मॉडल्स जैसे Carnival, EV3 और EV9 से प्रेरित एक नया डिजाइन है. इसका बॉक्सी और सीधा स्टांस इसे आकर्षक बनाता है.
- फ्रंट डिज़ाइन: इसमें बंपर में इंटीग्रेटेड वर्टिकली स्टैक्ड LED हेडलैम्प्स, तीन प्रोजेक्टर यूनिट्स और यूनिक ड्रॉप-डाउन LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स हैं, जो Carnival की याद दिलाते हैं. ऊपरी फ्रंट फेसिया को सील किया गया है, जो इसे EV जैसा लुक देता है.
- साइड प्रोफाइल: ब्लैक-आउट A-, C-, और D-पिलर्स, बॉडी-कलर B-पिलर्स, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स, व्हील आर्च पर मोटी प्लास्टिक क्लैडिंग, और 17-इंच थ्री-पेटल अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: इन 3 इंफ्रा स्टॉक का P/E रेशियो दमदार, पैसा लगाइए और भूल जाइए, लॉन्ग टर्म में मिलेगा बंपर रिटर्न !
Kia Syros: इंजन
Kia Syros दो इंजन ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध है.
- 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल: यह 3-सिलेंडर इंजन 120hp की पावर और 172Nm का टॉर्क देता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT के साथ जोड़ा जा सकता है.
- 1.5-लीटर टर्बो-डीज़ल: यह 4-सिलेंडर इंजन 115hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल हैं.
Kia Syros: इंटीरियर
- 12.3-इंच डिस्प्ले, जो इन्फोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दोनों के लिए है.
- वायरलेस Android Auto, Apple CarPlay और वायरलेस चार्जिंग.
- OTA अपडेट के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी.
- वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर्ड ड्राइवर सीट, और 8-स्पीकर वाला हरमन कार्डन साउंड सिस्टम.
- पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक.
- 360-डिग्री कैमरा और 2 ADAS फीचर्स शामिल हैं.