लॉन्च से पहले फिर नजर आई Kia Syros, टीजर में दिखा शानदार डिजाइन

SUV लवर्स के लिए खुशखबरी है. Kia Syros सड़क पर तहलका मचाने आ रही है. किया इंडिया इस नई कार को 19 दिसंबर को मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. आइए किआ की इस नई गाड़ी के फीचर्स के बारे में जानते हैं.

मार्केट में तहलका मचाने आ रहा है Kia की ये गाड़ी. Image Credit: Kia

Kia Syros Lunch in India: SU लवर्स के लिए खुशखबरी है. किआ इंडिया अपनी लाइनअप में फोर्थ एसयूवी किआ साइरोस को लॉन्च करने जा रही है. इसके लिए उसने सारी तैयारी कर ली है. वह किआ साइरोस को 19 दिसंबर को लॉन्च करेगी. कंपनी को उम्मीद है कि यह गाड़ी ग्राहकों की उम्मीदों पर खड़ी उतरेगी. अगर फीचर्स की बात करें तो, किआ साइरोस के इंजन को चालू और बंद करने के लिए पुश बटन दिया गया है. साथ ही यह 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, वायरलेस चार्जर, ट्विन यूएसबी सी पोर्ट और पैनोरमिक सनरूफ के साथ लैस होगी. इसमें टेरेन मोड और एम्बिएंट लाइट भी उपलब्ध होंगी.

कंपनी का कहना है कि इस गाड़ी में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसी सुविधाएं दी गई हैं. इसके अलावा वेंटिलेटेड सीटें और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट के साथ डुअल-स्क्रीन सेटअप दिए गए हैं. किआ इंडिया के मुताबिक, इंफोटेनमेंट सिस्टम में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट मिलेगा. ऐसे में उम्मीद की जा रही है साइरोस में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम और कनेक्टेड कार तकनीक भी हो सकती है. जबकि किआ साइरोस की पोजिशनिंग भी खास है. लेकिन इसका डिज़ाइन भी इस सेगमेंट में मौजूद SUV से बहुत अलग होगा. साइरोस किआ द्वारा भारत में निर्मित पहली SUV होगी जिसमें किआ 2.0 स्ट्रेटजी के तहत कंपनी के डिज़ाइन 2.0 फिलॉसफी को शामिल किया जाएगा.

साइरोस का साइज भी काफी अनूठा

किआ साइरोस का साइज भी काफी अनूठा होगा जो मार्केट में मौजूद किसी भी SUV से अलग होगा. किआ साइरोस काफ़ी हद तक EV9 से प्रेरित है, जिसे साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. टीज से पता चला है कि साइरोस में कैरेंस की तरह RV से प्रेरित डिज़ाइन होगा, जबकि इसमें SUV की सभी खासियत पहले की तरह ही रहेंगी.

ये भी पढ़ें- Gold Price: सोने की कीमतें हुईं धड़ाम, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी

L-शेप्ड LED टेललाइट्स के साथ आएगी गाड़ी

किआ इंडिया ने कहा है कि साइरोस में वर्टिकल LED DRLs होंगे. इसके अलावा, टीजर से साइरोस के बड़े फ्रंट बंपर और बुच फेस का संकेत मिलता है, जो भारत में किआ द्वारा पेश किए जाने वाले किसी भी अन्य मॉडल से काफी अलग है. वहीं, यह पीछे की तरफ, SUV रैप-अराउंड L-शेप्ड LED टेललाइट्स के साथ आएगी, जो ऊपर की तरफ माउंट की गई हैं और रूफलाइन से जुड़ी हुई हैं. कंपनी ने कहा कि किआ साइरोस में वही इंजन इस्तेमाल किए जाएंगे जो किआ सोनेट में मौजूद हैं. इनमें 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन शामिल है जो 118 bhp की अधिकतम पावर और 172 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट देता है और 1.5-लीटर डीजल इंजन जो 116 bhp की अधिकतम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क देता है.

जानें इंजन की खासियत

इन इंजनों के लिए गियरबॉक्स विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल होंगे. यह भी उम्मीद की जा रही है कि 6-स्पीड iMT गियरबॉक्स भी पेश किया जाएगा. वर्तमान में, किआ सोनेट कंपनी के लिए एंट्री-लेवल एसयूवी है, जो सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा करती है. जबकि किआ सेल्टोस हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और अन्य जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी को टक्कर देती है. किआ सिरोस को सोनेट और सेल्टोस के बीच में रखे जाने की उम्मीद है, जिससे यह बाजार में एक विशिष्ट उत्पाद बन जाएगा.

ये भी पढ़ें- अंबानी और अडानी 100 अरब डॉलर के क्लब से बाहर, इस भारतीय की संपत्ति में सबसे ज्यादा इजाफा