11 महीने में 1 लाख बिक गई Kia की ये गाड़ी, क्या है ऐसा खास की टूट पड़े कस्टमर्स

Kia Sonet facelift ने बड़ा माइलस्टोन छुआ है और सिर्फ 11 महीने में इसकी 1 लाख यूनिट्स बिक गई हैं. कस्टमर्स ने सबसे ज्यादा पेट्रोल इंजन में दिलचस्पी दिखाई है, जिसकी सेलिंग में पेट्रोल इंजन का 76 फीसदी योगदान है. वहीं, 79 फीसदी कस्टमर्स ने सनरूफ वाले वेरिएंट को पसंद किया है.

किआ सोनेट फेसलिफ्ट Image Credit: www.kia.com

Kia Sonet facelift के लॉन्च को अभी एक साल भी नहीं हुआ है, और कंपनी ने एक बड़ा माइलस्टोन छू लिया है. केवल 11 महीने से कम समय में इसने 100,000 यूनिट्स बेचने का आंकड़ा पार कर लिया है. कोरियाई ब्रांड ने लॉन्च के बाद हर महीने किआ सोनेट फेसलिफ्ट की 9,000 से ज्यादा यूनिट्स बेची हैं. कंपनी के अनुसार, पेट्रोल इंजन खरीदारों की पहली पसंद बना हुआ है. बिकने वाली यूनिट्स में से 76 फीसदी हिस्सा 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का है, जबकि 24 फीसदी बिक्री 1.5-लीटर डीजल वेरिएंट की हुई है. किआ ने यह भी पुष्टि की है कि 79 फीसदी खरीदारों ने सनरूफ वाले वेरिएंट को चुना.

ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन बनी पहली पसंद

किआ के अनुसार, लगभग 34 फीसदी ग्राहकों ने ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प को चुना है. किआ सोनेट फेसलिफ्ट को दो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिनमें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (DCT) और इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) शामिल हैं. iMT एक सेमी-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है, जिसमें मैनुअल गियर शिफ्टर होता है और इसे क्लच का इस्तेमाल किए बिना ऑपरेट किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Republic Day Sale: सस्ते में वाशिंग मशीन खरीदने का मौका, SBI कार्ड पर मिल रहा 5000 का डिस्काउंट

22 वेरिएंट में उपलब्ध

किआ सोनेट फेसलिफ्ट को 22 वेरिएंट्स में बाजार में उतारा गया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 15.77 लाख रुपये तक जाती है. इसमें कई नई टेक्नोलॉजी शामिल की गई हैं, जैसे Apple CarPlay और Android Auto के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग, प्रीमियम Bose ऑडियो सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, सनरूफ, और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर्स.

ग्राहकों की जरूरतों पर ध्यान

किआ इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट और सेल्स व मार्केटिंग प्रमुख, हरदीप सिंह बरार ने कहा, “किआ में हमारा फोकस ग्राहकों की जरूरतों को समझने और उन्हें पूरा करने वाले सॉल्यूशंस बनाने पर है. जब हमने नई सोनेट को पेश किया, तो यह कई बेहतरीन-इन-सेगमेंट सुविधाओं के साथ आई, जिसने इस सेगमेंट को प्रीमियम बना दिया. यह माइलस्टोन हमारे ग्राहकों के ट्रस्ट और एप्रिशिएशन का प्रमाण है, जो हमें उम्मीदों से बढ़कर प्रोडक्ट डिलीवर करने के लिए प्रेरित करता है.”