Kia Syros ने Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में हासिल की 5-स्टार रेटिंग, सेफ्टी के मामले में मारी बाजी

Kia Syros ने Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में एडल्ट सेफ्टी के लिए 30.21/32 और बच्चों की सुरक्षा के लिए 44.42/49 स्कोर किया है . यह SUV 5-स्टार रेटिंग हासिल करने वाली भारत की टॉप सेफ कारों में शामिल हो गई है . स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स और ISOFIX सिस्टम के साथ यह कार भारतीय परिवारों के लिए एक सुरक्षित विकल्प बनकर उभरी है.

Kia Syros ने Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में हासिल की 5-स्टार रेटिंग Image Credit:

Kia Syros Bharat NCAP Crash Test: Kia की कॉम्पैक्ट SUV Syros ने भारत के नए सेफ्टी टेस्ट प्लेटफॉर्म Bharat NCAP में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. एडल्ट यात्रियों की सुरक्षा के मामले में इस कार को 32 में से 30.21 अंक और बच्चों की सुरक्षा में 49 में से 44.42 अंक प्राप्त हुए हैं. Kia Syros को फ्रंटल ऑफसेट क्रैश टेस्ट में 14.21 अंक और साइड बैरियर टेस्ट में पूरे 16 अंक मिले हैं. इससे साफ है कि इसका क्रम्पल जोन और केबिन स्ट्रक्चर बेहद मजबूत है और टक्कर के समय प्रभावी सुरक्षा देता है. कार में ड्राइवर और पैसेंजर के लिए फ्रंट एयरबैग्स , सीट बेल्ट प्री-टेंशनर और लोड लिमिटर जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं. हालांकि, इसमें नी एयरबैग और साइड पेल्विस प्रोटेक्शन जैसी सुविधाएं नहीं हैं.

बच्चों की सुरक्षा में भी अव्वल

बच्चों की सुरक्षा के लिए, Kia ने क्रैश टेस्ट में Joie i-Spin 360 चाइल्ड सीट्स का इस्तेमाल किया. इसमें 18 महीने और 3 साल के डमी को ISOFIX रियर-फेसिंग मोड में फिट किया गया था. डायनामिक टेस्ट में Syros ने शानदार प्रदर्शन किया और इसे 44.42 अंक मिले.

दूसरी लाइन की बाहरी सीटों पर ISOFIX माउंट उपलब्ध हैं. साथ ही, कार में एक मैनुअल एयरबैग कट-ऑफ स्विच भी मौजूद है, जिससे सामने की सीट पर भी चाइल्ड सीट रखना सुरक्षित हो जाता है.

ये भी पढ़ें-अनन्या बिड़ला ने जान्हवी कपूर को गिफ्ट की पर्पल लैंबॉर्गिनी कार, कीमत सुन हिल जाएंगे आप

सेफ्टी फीचर्स की लंबी लिस्ट

Kia Syros में सभी वेरिएंट्स में सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड रूप से दिए गए हैं, जो इसे एक सुरक्षित SUV बनाते हैं. इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) दिया गया है, जो गाड़ी को स्लिप होने से बचाता है और नियंत्रण बनाए रखता है. साथ ही, साइड कर्टन एयरबैग्स साइड इम्पैक्ट के समय अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करते हैं. इसके अलावा, पैदल यात्री सेफ्टी सिस्टम भी मौजूद है, जो एक्सीडेंट के दौरान पैदल यात्रियों को चोट से बचाने में मदद करती है. सीट बेल्ट रिमाइंडर ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर दोनों के लिए दिया गया है, जो सीट बेल्ट लगाने की लगातार जानकारी देता है और सुरक्षा सुनिश्चित करता है.