Kia Syros Diesel: प्रीमियम फीचर्स और दमदार इंजन के साथ, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
Kia Syros में Diesel इंजन का विकल्प भी मिलेगा. इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन शामिल है, जो 114 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा.
Kia इंडिया ने अपनी नई Kia Syros Diesel एसयूवी को लॉन्च कर दिया है, यह एसयूवी Kia की सबसे नई पेशकश है, जो सोनेट और सेल्टोस के बीच आएगी. इस कार की बुकिंग 3 जनवरी 2025 से शुरू होगी, और इसे छह आकर्षक वैरिएंट्स में पेश किया गया है. Kia Syros Diesel को खासतौर पर प्रीमियम कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. इसमें 6 रंग विकल्प और लेवल 2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा जैसी तकनीकी सुविधाएं दी गई हैं.
Kia Syros Diesel डीजल इंजन
Kia Syros Diesel में डीजल इंजन का विकल्प भी मिलेगा. इसमें 1.5 डीजल इंजन शामिल है, जो 114 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा. कार डीजल ऑप्शन में की निम्नलिखित वेरियंट में उपलब्ध हैं.
- HTK (O) 1.5 Diesel 6MT
इंजन: 1493 cc, डीजल, मैनुअल, पावर: 114 bhp - HTK Plus 1.5 Diesel 6MT
इंजन: 1493 cc, डीजल, मैनुअल, पावर: 114 bhp - HTX 1.5 Diesel 6MT
इंजन: 1493 cc, डीजल, मैनुअल, पावर: 114 bhp - HTX Plus 1.5 Diesel 6AT
इंजन: 1493 cc, डीजल, ऑटोमैटिक, पावर: 114 bhp - HTX Plus (O) 1.5 Diesel 6AT
इंजन: 1493 cc, डीजल, ऑटोमैटिक, पावर: 114 bhp
Kia Syros Diesel की कीमत:
Kia Syros Diesel की अनुमानित कीमत ₹11,50,000 (लगभग) है. यह कार अपने आकर्षक डिजाइन, बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन के साथ भारतीय बाजार में एक बड़ी मांग पैदा कर सकती है.
Kia Syros Diesel की प्रमुख स्पेसिफिकेशन:
- इंजन: 1.5 CRDi VGT डीजल इंजन
- पावर: 114 bhp (4000 rpm पर)
- टॉर्क: 250 Nm (1500-2750 rpm के बीच)
- ट्रांसमिशन: 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक
- ड्राइव टाइप: 2WD
- फ्यूल टाइप: डीजल (BS VI 2.0)
सस्पेंशन और ब्रेक्स:
- फ्रंट सस्पेंशन: मैकफर्सन स्ट्रट
- रियर सस्पेंशन: रियर ट्विस्ट बीम
- ब्रेक्स: डिस्क ब्रेक्स (फ्रंट और रियर)
सुरक्षा फीचर्स:
- ABS, EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल, साइड एयरबैग, रियर कैमरा
- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक
कंफर्ट और कंवीनियंस:
- पावर स्टीयरिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, क्रूज कंट्रोल, टच स्क्रीन
- 360 डिग्री कैमरा, LED DRLs, सुरक्षा अलार्म