Kia Syros Launched: भारत में लॉन्च हुई Kia Syros, 9 लाख में मिल रहे कमाल के फीचर्स
लंबे समय से इंतजार की जा रही किआ सोरेस को आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है और इसकी कीमत 9 लाख रुपये से शुरू हो रही है. अलग-अलग मॉडल्स की कीमत अलग-अलग है. इसमें फीचर्स भी दमदार हैं और 30 इंच का पैनोरमिक डिस्प्ले पैनल दिया गया है. साथ ही 360 डिग्री कैमरा, छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.
Kia Syros: Kia इंडिया ने आज लंबे समय से इंतजार किए जा रहे Kia Syros को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 9 लाख रुपये से शुरू होती है और रेंज-टॉपिंग वेरिएंट की कीमत 17.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. नई गाड़ी में फीचर्स और पावरट्रेन दोनों दमदार हैं. किआ सिरोस में दो इंजन ऑप्शन हैं, जिसमें स्मार्टस्ट्रीम 1.0-लीटर T-GDi पेट्रोल और 1.5-लीटर CRDi VGT डीजल शामिल हैं. T-GDi पेट्रोल यूनिट 120PS की अधिकतम पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है, जबकि CRDi VGT डीजल यूनिट 116PS की अधिकतम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है.
किआ सिरोस इस समय भारत में सबसे ज्यादा फीचर-लोडेड सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट SUV है. नई किआ SUV को K1 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसकी डिजाइन कार्निवल लग्जरी MPV और फ्लैगशिप EV9 इलेक्ट्रिक SUV जैसे प्रीमियम मॉडल्स से प्रेरित है.
Kia Syros T-GDi पेट्रोल प्राइस
- HTK 6MT – 9 लाख रुपये
- HTK(O) 6MT – 10 लाख रुपये
- HTK+ 6MT – 11.50 लाख रुपये
- HTX 6MT – 13.30 लाख रुपये
- HTK+ 7DCT – 12.80 लाख रुपये
- HTX 7DCT – 14.60 लाख रुपये
- HTX+ 7DCT – 16 लाख रुपये
- HTX+(O) 7DCT – 16.80 लाख रुपये
किआ सिरोस CRDi VGT डीजल प्राइस
- HTK(O) 6MT – 11 लाख रुपये
- HTK+ 6MT – 12.50 लाख रुपये
- HTX 6MT – 14.30 लाख रुपये
- HTX+ 6AT – 17 लाख रुपये
- HTX+(O) 6AT – 17.80 लाख रुपये
यह भी पढ़ें: बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा, यहां देखें पूरी लिस्ट
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो किआ सिरोस में 30 इंच का ट्रिनिटी पैनोरमिक डिस्प्ले पैनल (इन्फोटेनमेंट, क्लाइमेट कंट्रोल और इंस्ट्रूमेंट पैनल), वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, कनेक्टेड कार नेविगेशन कॉकपिट, एलॉय पैडल, 64-कलर एम्बिएंट मूड लाइटिंग, फोर-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, हरमन कार्डन आठ-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर और डुअल-पेन पैनोरमिक सनरूफ हैं. इसमें 360 डिग्री कैमरा और स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज कंट्रोल शामिल हैं.
किआ ने सेफ्टी पर भी विशेष ध्यान दिया है तथा सिरोस में 20 मानक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट शामिल हैं.