एक लीटर में इतने KM दौड़ेगी HONDA AMAZE, खरीदने से पहले जान लीजिए ये फीचर्स

होंडा ने अपनी नई थर्ड जनरेशन अमेज को ₹8 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है. यह कॉम्पैक्ट सेडान V, VX और ZX ट्रिम्स में उपलब्ध है, जिसमें ADAS, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, और प्रीमियम इंटीरियर्स जैसे फीचर्स हैं. इसके अलावा, इसमें 19.46 किमी/लीटर तक का माइलेज और 6 एयरबैग जैसी सुरक्षा सुविधाएं भी हैं.

2024 होंडा अमेज में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 89 बीएचपी पावर और 110 एनएम टॉर्क देता है. Image Credit: Money9

होंडा ने अपनी नई थर्ड जनरेशन अमेज को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इस कॉम्पैक्ट सेडान की शुरुआत कीमत 7 99 900 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है. कंपनी ने इस नए मॉडल में कई शानदार फीचर्स जोड़े हैं और यह अब बुकिंग के लिए उपलब्ध है. लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने यह भी कहा था कि इसकी डिलीवरी तुरंत शुरू कर दी जाएगी.

थर्ड जनरेशन अमेज की टक्कर टाटा टिगोर, हुंडई ऑरा और हाल ही में लॉन्च की गई मारुति सुजुकी डिजायर जैसी कारों से है. यदि आप नई होंडा अमेज खरीदने का सोच रहे हैं, तो यहां हम आपको कार की कुछ खास हाइलाइट्स बता रहे हैं.

वैरिएंट और कीमत

    नई होंडा अमेज तीन ट्रिम लेवल में उपलब्ध होगी: V, VX, और ZX. इन तीनों वेरिएंट्स में होंडा सेंसिंग फीचर मिलेगा, जो इस सेडान को और भी स्मार्ट बनाता है. इस कार में छह वेरिएंट्स होंगे:

    • V 1.2 पेट्रोल MT – 7 99 900 (एक्स-शोरूम)
    • VX 1.2 पेट्रोल MT – ₹9.10 लाख (एक्स-शोरूम)
    • V 1.2 पेट्रोल CVT – ₹9.20 लाख (एक्स-शोरूम)
    • ZX 1.2 पेट्रोल CVT – ₹10.90 लाख (एक्स-शोरूम)

    डिजाइन

    2024 होंडा अमेज में नया स्टाइल दिया गया है, जो होंडा की एलिवेट एसयूवी से प्रेरित है. इस कार में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, डीआरएल, और विंग-शेप्ड एलईडी टेललाइट्स जैसी सुविधाएं हैं. इसके अलावा, इसमें एक नया फ्रंट ग्रिल और 15-इंच के डायमंड-कट एलॉय व्हील्स भी हैं. कार छह रंगों में उपलब्ध है: गोल्डन ब्राउन मेटैलिक, लूनर सिल्वर मेटैलिक, मेटियोरॉइड ग्रे मेटैलिक, रेडिएंट रेड मेटैलिक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, और ओब्सीडियन ब्लू पर्ल.

    इंटीरियर्स और टेक्नोलॉजी

    नई होंडा अमेज का इंटीरियर्स बहुत ही प्रीमियम हैं. इसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ एक 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा, इसमें 7-इंच सेमी-डिजिटल क्लस्टर और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स भी हैं. फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट के साथ दूसरी पंक्ति में रियर एसी वेंट और नए HEPA फिल्टर के साथ बेहतर एसी ब्लोअर मौजूद हैं. हालांकि, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ इस मॉडल में नहीं है.

    इंजन, माइलेज और प्रदर्शन

      2024 होंडा अमेज में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 89 बीएचपी पावर और 110 एनएम टॉर्क देता है. इसमें दो ट्रांसमिशन विकल्प हैं: पाँच-स्पीड मैनुअल और सीवीटी. मैनुअल ट्रांसमिशन में यह कार 19.46 किमी/लीटर का माइलेज देती है, जबकि सीवीटी में यह 18.65 किमी/लीटर देती है.

      सेफ्टी फीचर्स

        2024 होंडा अमेज में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसी आधुनिक सुरक्षा सुविधाएं हैं, जो इसे सेगमेंट की पहली कार बनाती हैं. इसमें ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन-कीपिंग असिस्ट और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाएं शामिल हैं. इसके अलावा, कार में छह एयरबैग, VSA और हिल स्टार्ट असिस्ट भी हैं.