यह है भारत की दमदार इलेक्ट्रिक बस, महल से भी शानदार इंटीरियर डिजाइन

भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. चाहे स्कूटर हो या कार, इन सबमें इजाफा देखने को मिल रहा है. लेकिन इन इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रेस में बस भी पीछे नहीं रहने वाली है. आज एक से बढ़कर एक शानदार इलेक्ट्रिक बसें हमारे बीच मौजूद हैं.

जेबीएम गैलेक्सी Image Credit: www.jbmbuses.com

भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. चाहे स्कूटर हो या कार, इन सबमें इजाफा देखने को मिल रहा है. लेकिन इन इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रेस में बस भी पीछे नहीं रहने वाली है. आज एक से बढ़कर एक शानदार इलेक्ट्रिक बसें हमारे बीच मौजूद हैं.

OLECTRA CX2

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक द्वारा निर्मित CX2 भारत की पहली इलेक्ट्रिक इंटरसिटी बस बताई जा रही है. इसे पहली बार ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया गया था. यह बस 12 मीटर लंबी है और सभी सुरक्षा मानकों को पूरा करती है. इसमें 300 किलोमीटर की रेंज है, और टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह बस 3-4 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाती है.

SWITCH EiV 12

अशोक लेलैंड ने SWITCH EiV 12 के साथ भारतीय इलेक्ट्रिक बस बाजार में प्रवेश किया है. यह बस दो वेरिएंट में आती है. स्टैंडर्ड वेरिएंट में 40 से 45 यात्री बैठ सकते हैं, जबकि अल्ट्रा लो एंट्री वेरिएंट में ज़्यादा कॉम्पैक्ट 35-सीटर लेआउट है. दोनों को कस्टमाइज़ किया जा सकता है. इसमें आपको 300-500 किलोमीटर की रेंज मिल जाती है. इसकी टॉप स्पीड 95 किमी प्रति घंटा है. इसमें प्लग-इन फास्ट चार्जिंग सिस्टम है जिससे यह 1.5-3 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाती है.

JBM GALAXY

JBM GALAXY आपको लो-फ्लोर और हाई-फ्लोर दोनों प्लेटफ़ॉर्म के साथ बेहतरीन समाधान देती है. इसमें 42 यात्री आराम से सफर कर सकते हैं. इसमें आपको 300 किलोमीटर की रेंज देखने को मिल जाएगी. इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 6-8 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाती है.

Skyline Pro E [Eicher Motors]

आयशर मोटर्स, आयशर समूह की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी है. यह कंपनी इलेक्ट्रिक बसों सहित विभिन्न प्रकार के कमर्शियल वाहन बनाती है. स्काईलाइन प्रो ई उनकी सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक बसों में से एक है. इसमें आपको 300 किलोमीटर की रेंज, टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटा मिलती है. साथ ही, यह 2 से 4 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाती है.