KTM 1390 Super Adventure S EVO से हटा पर्दा, जानिए क्या कुछ मिलने वाला है खास
KTM ने 1390 Super Adventure S EVO को नए डिजाइन और बेहतर मैकेनिकल कंपोनेंट्स के साथ पेश किया है. इसमें 8.8 इंच वर्टिकल TFT डिस्प्ले, कीलेस इग्निशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कस्टमाइजेबल ABS मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे.
KTM ने 1390 Super Adventure S EVO को आधुनिक फीचर्स, नए डिजाइन और बेहतर मैकेनिकल कंपोनेंट्स के साथ अपडेट किया है. यह बाइक दो रंगों में उपलब्ध होगी, जिसमें सफेद और काले का संयोजन तथा नारंगी और काले का संयोजन शामिल हैं. इसमें शार्प लुक वाली फेयरिंग, बूमरैंग के आकार का LED DRLs और प्रोजेक्टर LED लाइट के ऊपर एक लंबा क्लियर वाइजर है.
अन्य प्रमुख हाइलाइट्स में एक संशोधित सीट डिजाइन, एक स्टोरेज कम्पार्टमेंट और एक रडार सिस्टम (हेडलाइट के नीचे स्थित) शामिल हैं. हालांकि भारत में इस बाइक की लॉन्च डेट अभी निश्चित नहीं है, लेकिन ग्लोबल शिपमेंट अगले साल की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है. शुरुआती बैच उत्तरी अमेरिका और यूरोप जैसे बाजारों में भेजा जाएगा.
KTM 1390 Super Adventure S EVO: इंजन
KTM 1390 Super Adventure S EVO के मैकेनिकल डिपार्टमेंट में सबसे बड़ा सुधार किया गया है, जिसमें 1,350cc का इंजन लगाया गया है. 1350cc 75-डिग्री V-ट्विन इंजन 9,500rpm पर 170.63bhp और 8,000rpm पर 145Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है. यह KTM की नई कैमशिफ्ट टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इसकी एक और खासियत यह है कि इसमें ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) जोड़ा गया है, जिससे यह क्षमता वाला पहला KTM मॉडल बन गया है.
KTM 1390 Super Adventure S EVO: चेसिस
बाइक का फ्रेम पिछले वर्जन के समान है, लेकिन अब इसे और अधिक मजबूती के लिए बेहतर बनाया गया है. फुटपेग 8 मिमी नीचे और 10 मिमी चौड़े हैं, जिससे राइडर को ज्यादा आराम मिलता है और घुटनों का कोण भी बेहतर होता है. 1390 Super Adventure S EVO में WP सेमी-एक्टिव टेक्नोलॉजी सस्पेंशन का नवीनतम वर्जन है, जिसमें आधुनिक PWM (Pulse Width Modulation) सेंसर और एक रिवोल्यूशनरी थ्रू-रॉड फोर्क स्ट्रक्चर शामिल है, जिसमें ओपन और क्लोज्ड कार्ट्रिज सस्पेंशन सिस्टम का उपयोग किया गया है.
KTM 1390 Super Adventure S EVO: फीचर्स
बाइक में 8.8 इंच वर्टिकल TFT डिस्प्ले, कीलेस इग्निशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कस्टमाइजेबल ABS मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर, डुअल-चैनल ABS और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.