KTM ने भारतीय बाजार में किया धमाल, एक साथ लॉन्च कीं 10 Bikes

KTM ने भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में अपनी नई गाड़ियों की झड़ी लगाते हुए सबको चौंका दिया है. कंपनी ने 10 मोटरसाइकिलें लॉन्च की हैं. इनमें KTM 1390 SUPER DUKE R से लेकर KTM 50 SX तक कई बाइक शामिल हैं. सबसे महंगी मोटरसाइकिल की कीमत 22.96 लाख रुपये है, जबकि सबसे सस्ती बाइक की कीमत 4.75 लाख रुपये है.

केटीएम ने 10 मोटरसाइकिलें एक साथ लॉन्च की हैं Image Credit: https://www.ktm.com/en-si/models/naked-bike/2024-ktm-1390-superdukerevo.html

पिछले कुछ समय से चर्चा थी कि KTM भारतीय बाजार में धमाका करने वाला है, और आखिरकार ऐसा ही हुआ. कंपनी ने आज अपने नई बाइकों की झड़ी लगा दी है. KTM ने एक-दो नहीं बल्कि 10 मोटरसाइकिलें एक साथ लॉन्च की हैं. इनमें KTM 1390 Super Duke R से लेकर 1290 Adventure S और 890 Adventure R शामिल हैं. KTM की इन नई बाइकों में सबसे महंगी मोटरसाइकिल 22.96 लाख रुपये की है, जबकि सबसे सस्ती मोटरसाइकिल की कीमत 4.75 लाख रुपये है.

कीमत

KTM की बड़ी डिस्प्लेसमेंट वाली मोटरसाइकिलों की कीमत 4.75 लाख रुपये से लेकर 22.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. ये बाइकें अब बेंगलुरु और पुणे समेत 7 शहरों में सभी KTM स्टोर पर उपलब्ध होंगी. KTM की इन 10 बाइकों में स्ट्रीट बाइक, एडवेंचर मोटरसाइकिल, ऑफ-रोड बाइक और कॉम्पिटिशन मोटरसाइकिल शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Mahindra XUV 400 EV को मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, जानिए कितनी मजबूत है यह गाड़ी

मॉडल और कीमतें

  • KTM 1390 SUPER DUKE R की कीमत: 22.96 लाख रुपये
  • KTM 890 DUKE R की कीमत: 14.50 लाख रुपये
  • KTM 1290 SUPER ADVENTURE S की कीमत: 22.74 लाख रुपये
  • KTM 890 ADVENTURE R की कीमत: 15.80 लाख रुपये
  • KTM 350 EXC-F की कीमत: 12.96 लाख रुपये
  • KTM 450 SX-F की कीमत: 10.25 लाख रुपये
  • KTM 250 SX-F की कीमत: 9.58 लाख रुपये
  • KTM 85 SX की कीमत: 6.69 लाख रुपये
  • KTM 65 SX की कीमत: 5.47 लाख रुपये
  • KTM 50 SX की कीमत: 4.75 लाख रुपये

KTM 1390 SUPER DUKE R सबसे महंगी

KTM की जिन 10 मोटरसाइकिलों को लॉन्च किया गया है, उनमें सबसे महंगी KTM 1390 SUPER DUKE R है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 22.96 लाख रुपये है. इसकी डिजाइन आपको KTM 1290 Super Duke R जैसी ही देखने को मिलेगी. इसमें 1,350 सीसी का लिक्विड-कूल्ड वी-ट्विन इंजन लगा है, जो 188 बीएचपी और 145 एनएम का टॉर्क देता है. साथ ही यह छह-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है.