भारत के युवा करोड़पतियों का क्रेज! Lamborghini की सभी सुपरकार्स 2027 तक के लिए आउट ऑफ स्टॉक

भारत में लग्जरी कारों की मांग रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है. लेम्बोर्गिनी के CEO ने खुलासा किया है कि 2027 तक सभी कारें बुक हो चुकी हैं. आखिर क्या है इस जबरदस्त डिमांड का कारण और कौन खरीद रहा है ये सुपरकार्स, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

भारत में Lamborghini की जबरदस्त मांग Image Credit: Canva

Lamborghini Sales in India: भारत में सुपर लग्जरी कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है, और इसका सबसे बड़ा उदाहरण लेम्बोर्गिनी की बिक्री है. वर्ष 2027 तक के लिए लेम्बोर्गिनी को पूरी तरह से बुक किया जा चुका है. जब दुनिया भर में लग्जरी कार बाजार धीमा चल रहा है, तब भारत में यह सेगमेंट तेजी से आगे बढ़ रहा है. Lamborghini के CEO Stephan Winklemann ने इस बात की पुष्टि की कि भारत के युवा अमीर खरीदारों के चलते कंपनी को जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिल रही है.

भारत में सबसे कम उम्र के खरीदार

Winklemann के मुताबिक, चीन के बाद भारत ऐसा देश है जहां लेम्बोर्गिनी खरीदने वाले ग्राहकों की औसत उम्र सबसे कम है. इसके पीछे दो बड़े कारण हैं – भारत में युवा आबादी ज्यादा है और स्टार्टअप कल्चर के बढ़ने से नए अमीर व्यवसायी बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं. स्टार्टअप फाउंडर्स और हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स अब सुपर लग्जरी कारों पर खुलकर खर्च कर रहे हैं जिससे इस सेगमेंट में भारी उछाल आया है.

भारत में लेम्बोर्गिनी तीन प्रमुख मॉडल्स बेचती है – Huracan, Urus और Revuelto. इनकी कीमत 4 करोड़ रुपये से 8.89 करोड़ रुपये तक है, जो उन्हें अल्ट्रा-लक्जरी सेगमेंट में रखता है. चूंकि ये कारें पूरी तरह से आयात की जाती हैं, इन पर 100 फीसदी कस्टम ड्यूटी लगती है, जिससे इनकी कीमत और भी बढ़ जाती है. बावजूद इसके, भारत के अमीर खरीदारों में इस ब्रांड की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है.

कोविड के बाद बिक्री में आया जबरदस्त उछाल

कोविड महामारी के बाद से भारत में सुपर लग्जरी कारों की बिक्री में भारी उछाल देखने को मिला है. 2024 में यह आंकड़ा 1,200 से 1,300 यूनिट्स तक पहुंच गया जो पिछले तीन वर्षों में दोगुना हो गया है. लेम्बोर्गिनी ने अकेले 2023 में 113 यूनिट्स बेचीं, जो 2022 से 10 फीसदी ज्यादा थी. कंपनी को उम्मीद है कि 2025 में भी बिक्री इसी रफ्तार से बढ़ेगी.

Mercedes-Maybach भी भारत में जबरदस्त ग्रोथ देख रही है. कंपनी के अनुसार, भारत पहले ही Maybach का टॉप-10 बाजार बन चुका है, और भविष्य में यह शीर्ष 5 में पहुंच सकता है. 2023 में Mercedes-Maybach ने 500 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल से 145% अधिक थी.

यह भी पढ़ें: Ola Electric का बैकलॉग विवाद: 40 फीसदी पेंडिंग रजिस्ट्रेशन क्लीयर, मार्च तक पूरी तरह समाधान का दावा

इकोनॉमिक टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक, लेम्बोर्गिनी के CEO का मानना है कि कम टैक्स और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर से भारत में लग्जरी कार बाजार और तेजी से बढ़ सकता है. उनका कहना है कि नई पीढ़ी लग्जरी कारों को लेकर ज्यादा खुली सोच रखती है जिससे भविष्य में इस सेगमेंट में और तेजी देखने को मिलेगी.