ये CNG गाड़ियां आपके बजट में बैठेगी फिट, जानें कीमत और क्या है खास | list of cng budget cars under 10 lakh rupees – Money9live
HomeAutolist of cng budget cars under 10 lakh rupees
ये CNG गाड़ियां आपके बजट में बैठेगी फिट, जानें कीमत और क्या है खास
CNG गाड़ियों का चलन बढ़ रहा है. लगभग सभी मोटर कंपनियां अपने पोर्टफोलियो में सीएनजी के मॉडल्स को तेजी से जोड़ रही हैं. इसी कड़ी में हमने आपके लिए बजट वाले भारत के कुछ मजेदार सीएनजी गाड़ियों की सूची बनाई है. इस सूची में शामिल ज्यादार गाड़ियां 10 से 15 लाख की प्राइंस रेंज में हैं.
Tata Nexon- टाटा ने हाल ही में अपने नई नेक्सन iCNG को भारत में लॉन्च किया है. ग्राहक को टर्बोचार्ज इंजन की सुविधा मिलेगी. इसकी शुरुआती कीमत 14.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. नेक्सन में ग्राहक को 6 स्पीड वाले मैनुअल गियरबॉक्स भी ऑफर की जाएगी.
1 / 5
Maruti Suzuki Brezza- मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी तीन वैरिएंट्स में ऑफर की जा रही है. इसकी शुरुआती कीमत 9.29 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी.
2 / 5
Tata Punch- टाटा की पंच iCNG की शुरुआती कीमत 7.23 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. पंच की कम कीमत के कारण यह सबसे सस्ती सीएनजी मॉडल बन जाती है. टाटा पंच में ग्राहक को ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी की सुविधा मिलेगी. इससे इतर गाड़ी में 5 स्पीड के साथ मैनुअल गियरबॉक्स भी ऑफर किया जा रहा है.
3 / 5
Toyota Urban Cruiser Taisor- टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर मुख्य रूप से मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स है जिसे रीबैज कर ऑफर किया जा रहा है. टैसर की शुरुआती कीमत 8.71 लाख रुपये है. इसमें भी ग्राहक को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑफर की जाती है.
4 / 5
Hyundai Exter- हुंडई एक्सटर को माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में टाटा के कंपीटीटर के रूप में देखा जाता है. एक्सटर की शुरुआती कीमत 8.43 लाख रुपये है. टेक्सटर में भी ग्राहक को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है.